Dehradun News

उत्तराखंड में लाइसेंस बनाना हुआ आसान,नियम तोड़ा तो फोटो क्लिक होगी और कटेगा चालान

देहरादून: अगर आप किसी भी तरह का वाहन चलाते है तो सावधान हो जाईए। अपने कहीं भी नियमों का उल्लघंन किया तो आपके खिलाफ चलानी कार्यवाही होना सुनिश्चित है। आरटीओ प्रवर्तन ने बाइक्स को निगरानी के लिए काम पर लगा दिया है। प्रवर्तन टीम के एक सदस्य व एक अन्य कर्मचारी ने बाइक से निगरानी रखनी शुरू कर दी है।

रेड लाइट जंप करने से लेकर वाहनों में गलत नंबर प्लेट के साथ ही बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना हो या बिना हेलमेट के बाइक, सभी तस्वीरों में कैद होंगे। इस तस्वीर में तारीख, लोकेशन के साथ ही टाइम भी दर्ज होगा। इन सभी तस्वीरों के आधार पर सीधे चालान काट दिए जाएंगे। फिलहाल एक बाइक से शुरुआत की गई है, प्रयास सफल रहा तो अन्य बाइकों को भी इसी काम में लगा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:देवभूमि की बेटियां किसी से कम नहीं,पिथौरागढ़ की दीया का बैंगलोर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में चयन

यह भी पढ़े:लक्ष्मण झूला क्षेत्र में अश्लील हरकत करते पकड़ा गया बाबा, युवती निकली बच्चे की मां

आरटीओ प्रवर्तन ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा चालान कटवाने के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने प्रवर्तन टीम के एक सदस्य व एक अन्य कर्मचारी को बाइक्स देकर निर्देश दिए गए हैं कि वह जहां भी यातायात के नियम टूटते हुए देखें, उसकी तुरंत तस्वीर ले लें जाए। उन्होंने कहा लाइसेंस बनवाने वालों के लिए भी अच्छी खबर है।

कोविड-19 की बंदिशें हटने के बाद अब आरटीओ दफ्तर में लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। एक ओर जहां रोजाना करीब 150 लर्निंग लाइसेंस बनने लगे हैं तो दूसरी ओर रोजाना करीब 150 लाइसेंस रिनिवल और डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने का काम भी हो रहा है। एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि अब टोकन का कोई सिस्टम नहीं है। जो भी पहले आ रहे हैं, उन्हें लाइसेंस बनवाने का मौका मिल रहा है।

यह भी पढ़े:नैनीताल की पूजा पडियार ने ऐपण से बनाई पहचान तो सीएम ने किया उनका सम्मान

यह भी पढ़े:राष्ट्रीय कला उत्सव में बागेश्वर की बेटी नंबर वन,पहाड़ी मांगल गीत ने दिलाई पहचान

To Top