Nainital-Haldwani News

नैनीताल बैंक के मुख्य गेट में ताला जड़ने पर फूटा गुस्सा, गेट पर की जमकर नारेबाजी

नैनीताल बैंक के मुख्य गेट में ताला जड़ने पर फूटा गुस्सा, गेट पर की जमकर नारेबाजी

नैनीताल बैंक के अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने और मृतक आश्रित पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल बैंक मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़ने पर लोगों ने बैंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार बैंक के अंशधारक और स्थानीय लोगों की ओर से बीते लंबे समय से वार्ता के लिए समय मांगा जा रहा था, लेकिन कई बार आग्रह करने के बाद भी बात नहीं करने पर बृहस्पतिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में DM, SDM व CDO हुए कोरोना संक्रमित, 3 दिन बंद रहेगा जिला मुख्यालय

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल की बदली हालत से CM हुए खुश, बोले Well done डीएम सविन

इस दौरान नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण साह और विधायक संजीव आर्य के प्रतिनिधि अरविंद पडियार के नेतृत्व में लोगों का एक शिष्टमंडल बैंक मुख्यालय पहुंचा। इस बीच वार्ता नहीं होने की सूचना लोगों को देने पर बैंक प्रबंधन की ओर से गेट पर ताला जड़ दिया गया। इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने मुख्य गेट के सामने ही धरना प्रदर्शन कर बैंक प्रबंधन पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें: बेटियां ही नहीं बेटे भी सुरक्षित नहीं हैं, हल्द्वानी में युवक के साथ कुकर्म का मामला

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:रोडवेज कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं भेजा जा रहा है, महाप्रबंधक का घेराव

इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने दीवार फांदकर बैंक परिसर में घुसने का प्रयास भी किया। इसके बाद बैंक चेयरमैन दिनेश पंत ने उन्हें वार्ता को बुलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंक घाटे में चल रहा है, स्थितियां सामान्य होने पर उनकी मांगों का निस्तारण किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भूपाल सिंह कार्की, कैलाश अधिकारी, केएल आर्या, मोहित लाल साह, पानसिंह रौतेला, संजय कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा की नीमा भगत दिल्ली में बनी प्रदेश मंत्री, पूर्वी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं

To Top
Ad