Nainital-Haldwani News

कुमाऊं के लोगों को रेलवे की सौगात,दो फरवरी से चलेगी काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन

बाघ एक्सप्रेस:नए नाम के साथ सात महीने बाद काठगोदाम-हल्द्वानी से चलेगी

हल्द्वानी: कुमाऊं के द्वार से रेल सेवा लेने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना काल के चलते रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन संचालन को रोका था। कोरोना वायरस के मामलों में कमी आनी शुरू हुई तो अब धीरे-धीरे विभिन्न रूटों पर ट्रेन सेवा को शुरू किया जाने लगा। फिलहाल रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इसी क्रम में काठगोदाम से देहरादून के लिए दो फरवरी से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है।

बताया जा रहा है कि अगले दो दिन में रिजर्वेशन सेवा भी लोगों को मिलने लगेगी। अनलॉक लागू होने के बाद नैनी-दून एक्‍सप्रेस शुरू हो गई थी लेकिन हरिद्वार लक्‍सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम चलने के कारण इस ट्रेन को रद् कर दिया था और इससे नए साल के लिए देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। देहरादून के लिए दोबारा ट्रेन सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों को राहत मिली है।

यह ट्रेन दो फरवरी से शुरू होगी। अभी तक देहरादून के लिए सुबह के वक्त ट्रेन चलती थी लेकिन स्पेशल ट्रेन को शाम के वक्त संचालित करने का फैसला रेलवे ने लिया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया कि काठगोदाम से देहरादून को स्पेशल ट्रेन हर सप्ताह गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

यह ट्रेन काठगोदाम से शाम 7:55 बजे रवाना होगी और सुबह 4:20 बजे पर देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से यही ट्रेन रात 11:30 बजे रवाना होगी और सुबह 7:15 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रेलवे ने काठगोदाम से हावड़ा के लिए कोरोना काल में शुरू की गई पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया है।

To Top