Uttarakhand News

कुंभ श्रद्धालुओं को रेलवे का तोहफा, 25 मेला स्पेशल ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

हल्द्वानी: कुंभ मेले के आयोजन की तैयारी तो बेहतर ढंग से चल ही रही है लेकिन उसके साथ साथ यात्रियों को सुगम तरीके से कुंभ मेले तक पहंचाने के लिये भी तैयारियों ने तेज़ी पकड़ ली है। एक तरफ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ज़मीनी स्तर पर मेले की तमाम तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे विभाग भी अपने स्तर पर मेले की तैयारियों में लगा हुआ है। दरअसल रेलवे की तरफ से कुंभ श्रद्धालुओं के लिये एक तोहफे समान खबर सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग द्वारा मेले के समय 25 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा भी रेलवे विभाग द्वारा कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं जिससे यहां आने वाले यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके। बता दें कि लक्सर और हरिद्वार के बीच समस्त स्टेशनों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं बेहतर की जा रही हैं

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: छोटे वाहनों के लिये भी डायवर्जन तय, सिंधी चौराहे समेत इन जगहों पर नो एंट्री

यह भी पढ़ें: देहरादून से लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का होगा संचालन, पहले से कम वक्त में पूरी होगी यात्रा

रेलवे की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं। जानकारी के मुताबिक लक्सर-हरिद्वार रेलखंड पर दोहरीकरण का काम भी पूरा होने वाला है। शहर के सबस व्यस्त रहने वाले टिबड़ी और ज्वालापुर रेलवे क्रॉसिंग को खत्म किया जा रहा है और वहां अंडरपास बनाने की गतिविधियां चल रही हैं। बाकी बचे स्टेशन डैसे ज्वालापुर, पथरी, मोतीचूर और एक्कड़ पर भी यात्रियों के लिये अनुकूल व्यवस्थाओं का इंतज़ाम किया जा रहा है।

इन सब बातों की जानकारी मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि रेलवे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक मेले के दौरान तकरीबन 25 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होना सुनिश्चित हुआ है। बता दें कि अभी हरिद्वार से करीब दो दर्जन ट्रेनें चल रही हैं। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यही गिनती 50 के आस पास हो जाएगी। इसका मतलब हर आधे घंटे में एक ट्रेन का संचालन होगा। जिसके चलते यात्रियों को खासा फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म प्रकरण: नैनीताल के अतिथि गृह और हल्द्वानी के रिजॉर्ट में रुके थे विधायक महेश नेगी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:सिर से उठा पिता का साया,चलिए बच्चों के लिए मिलकर बढ़ाए मदद का हाथ

कुंभ के दौरान खासा अच्छी भीड़ देखने को मिलती है जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार स्टेशन परिसर स्थित रेलवे झंडा ग्राउंड में सात एन्कलोज़र (बाड़े) का निर्माण कराया जा रहा है। हर बाड़े में अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम, पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम और पूछताछ के अलावा आठ काउंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा ज्वालापुर स्टेशन पर भी सात एन्कलोज़र होंगे, और हर एन्कलोज़र में दो-दो काउंटर होंगे।

यात्रियों के लिये यह इसलिये सुखद होगा क्योंकि वे टिकट ले कर रेलवे परिसर की चारदीवारी से सटे आठ फुट चौड़े कॉरिडोर से होते हुए सीधा मेला प्लेटफार्म पहुंच सकेंगे। जिसके चलते स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म पर भी भीड़ भाड़ नहीं होगी। बता दें कि 2021 की शुरुआत के साथ ही कुंभ मेले के आयोजन का शुभारंभ होना है।

यह भी पढ़ें: स्थापना दिवस:मंडुए की रोटी बढ़ाएगी पर्यटन,मंत्री सतपाल महाराज ने साझा किया प्लान

यह भी पढ़ें: सच में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं, हल्द्वानी प्रदर्शनी में दिया अपनी प्रतिभा का परिचय

To Top