Uttarakhand News

कोरोना को पीछे छोड़ते हुए खुल गया है राजाजी पार्क,एक दिन में 300 सैलानियों को मिलेगी सफारी की सवारी

कोरोना को पीछे छोड़ते हुए खुल गया है राजाजी पार्क,एक दिन में 300 सैलानियों को मिलेगी सफारी की सवारी

देहरादून: कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए तमाम गतिविधियां धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। उत्तराखंड में नियमों के साथ सेवाओं को खोला जा रहा है। कोरोना वायरस को देखते हुए नियम बनाए गए हैं और उन्हें फॉलो कराया जा रहा है। कॉर्बेट के बाद राजाजी पार्क को भी रविवार को खोल दिया गया है। हालांकि एक दिन में केवल 300 सैलानियों को ही सफारी का सफर करने की अनुमति दी गई है। बता पहले दिन की करें तो 100 से ज्यादा सैलानियों ने सफारी की सावरी का आनन्द उठाया। पार्क में 7 रैंज हैं और चार रेंजों को सैलानियों के लिए खोला गया है। पार्क में तेंदुए, हिरन, सांभर, हाथी, चीतल, मॉनिटर लिचार्ड, मोर्टन येलो, नील गाय, पेंगुलिन, शाही समेत कई जानवर हैं।

यह भी पढ़ें: ज़रूरतमंदों को कपड़े दान कर मनाएं दिवाली, हल्द्वानी तामीर की दिल जीत लेने वाली मुहिम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के यात्रियों को दिवाली तोहफा,दिल्ली से 125 रोडवेज बसों का संचालन शुरू

पार्क में अनुबंधित वाहन को ही प्रवेश मिल पाएगा। पार्क में टिकट के पाइस की बात करें तो देशी सैलानियों के लिए 150 रुपये और विदेशी सैलानियों के लिए 550 रुपये टिकट का शुल्क रखा गया है। सैलानियों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन तरीके से टिकट बुक करने की अनुमति दी गई है। कोमल सिंह ने बताया कि पार्क 15 जून तक खुला रहेगा। 

यह भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों को दिवाली का बोनस, दो दिन में हल्द्वानी डिपो ने कमाए 18 लाख

यह भी पढ़ें: पुराने मोड में नजर आए कुंभ मेलाधिकारी IAS दीपक रावत,काम में देरी को लेकर लगाई फटकार

शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने राजाजी नेशनल रिर्जव पार्क में सैर के लिए आने वाले पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यटक मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रकृति और वन्यजीवों के करीब होने का आनंद उठा सकते हैं। राजीव शर्मा कि कोरोना काल के बीच देवभूमि में पर्यटन का सामान्य होना भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी विजय सैनी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, सभासद हरिओम चौहान, अंशुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: प्राइवेट स्कूलों का फैसला,एक बैंच पर एक बच्चा बैठेगा,50 प्रतिशत ही स्कूल आएंगे

यह भी पढ़ें: बुरी खबर: उत्तराखंड के राकेश डोभाल LOC में शहीद, घर पर चल रही थी दिवाली की तैयारी

पहले दिन रविवार को मोहंड रेंज का गेट प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, मोतीचूर रेंज को गेट वार्डन कोमल सिंह और रानीपुर को गेट शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और चीला रेंज का गेट वार्डन ललता प्रसाद ने पर्यटकों के लिए खोला। पार्क वार्डन कोमल सिंह ने जानकारी दी कि पहले दिन 100 से अधिक पर्यटकों ने सफारी की। सबसे अधिक पर्यटकों ने चीला रेंज में सफारी की। पार्क में 300 किमी का ट्रैक तैयार किया गया है। रोजाना 300 पर्यटक पार्क की सफारी कर सकेंगे। पार्क का अंदर निजी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित है।
 

To Top
Ad