Nainital-Haldwani News

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में हुई चर्चा, एकता बनाए रखने पर दिया गया ज़ोर

रामनगर: रामनगर स्थित ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक दिनांक शनिवार को बुलाई गई। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष आसिफ इकबाल और जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद उस्मान ,कार्तिक बिष्ट व नौशाद सिद्दीकी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनगर में पत्रकार हितों की रक्षा के लिए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन को मजबूत बनाना और एकजुट होकर कार्य करना रहा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नौशाद सिद्दीकी द्वारा पत्रकार साथियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि पत्रकार अधिक से अधिक अपनी पत्रकारिता को निखारने और संवारने का कार्य करें।

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश,शहर में लगाए जाएंगे 400 CCTV कैमरे

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की बेटी को मिला बॉलीवुड में काम,फिल्म एनीमल में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी

बैठक में अपनी बात को रखते हुए अध्यक्ष आसिफ इक़बाल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी साथी मिलकर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और रामनगर में एक सक्षम इकाई का गठन किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभावान पत्रकारों को पत्रकारिता में आ रही परेशानियों को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा ।

इस अवसर पर नौशाद सिद्दीकी, आसिफ इक़बाल कार्तिक बिष्ट, मोहम्मद उसमान,इफ्तिखार हुसैन, कुलदीप अग्रवाल ,संजय सिंह असलम सिद्दीकी, मदन मोहन गौनियाल, मो. इरशाद आदि पत्रकार मौजूद रहे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी पत्रकारों ने रामनगर इकाई के लिए आसिफ इकबाल को अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और मिठाई बांटी।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं के लोगों को रेलवे की सौगात,दो फरवरी से चलेगी काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तलाश है तो ठहर जाइए, हल्द्वानी लाइव लेकर आया है बेरोज़गार युवाओं के लिए बड़ी खबर

यह भी पढ़ें: कलाकारों को दूसरे राज्य जाने की ज़रूरत नहीं,नैनीताल में बनेगा ओपन थियेटर

यह भी पढ़ें: सरकार का फैसला युवाओं को देगा झटका, 30 साल हो सकती है सरकारी नौकरी के आवेदन की उम्र सीमा

To Top
Ad