Nainital-Haldwani News

नियम ना तोड़े, ड्रोन से आपके ऊपर नजर बनाए रखेगी नैनीताल पुलिस !

नैनीताल: लॉक डाउन के बाद भी लोगों का घर से निकलने का सिलसिला जारी है। मजबूर होकर पुलिस को सख्त कार्रवाई कर रही है। उत्तराखंड में जनता को जरूरी सामान लेने के लिए सरकार ने सुबह से 7 से 1 बजे तक का वक्त दिया है। इस बीच सरकार द्वारा ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि लोग भीड़ का हिस्सा ना बनें लेकिन जनता समझने को तैयार नहीं है। नैनीताल जिले के रामनगर की बात करें तो सुबह होते ही लोगों की भीड़ दुकान के आगे देखने को मिल रही है। घरों से बाहर निकल कर सोशल डिस्टेंसिंग मुहिम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रामनगर पुलिस ने ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद लेने का फैसला किया है।

इसके लिए रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमा सैनी ने संजय पांडे रेंजर रामनगर वन विभाग से ड्रोन कैमरा लिया है।इसकी मदद से पुलिस रामनगर क्षेत्र में निगरानी एवं मॉनिटरिंग कर रही है। ड्रोन कैमरा की सहायता से लोगों पर नजर रखी जा रही है। खासकर उनकी जो एक जगह जमा होकर नियम तोड़ रहे हैं। ड्रोन कैमरा की मदद से पुलिस से लॉक टाउन व धारा 188 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा रही है। उनकी माने तो कोरोना वायरस को लोगों में फैलने से रोका जा सके इसके लिए प्रशासन द्वारा ये ठोस कदम उठाएं जा रहे है।

To Top