Uttarakhand News

RBI के आदेश , उत्तराखण्ड के ये 5 बैंक होगें बंद , क्या करेंगे खाताधारक !

देहरादून:उत्तराखंड के बैंकों को लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक बड़ा फैसला किया है। प्रदेश के सबसे पुराने पांच बैंकों को एक अप्रैल से  बंद कर द‌िए जाएंगे। इस लिस्ट में  स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद(एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर(एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला(एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर(एसबीटी) के नाम शामिल है।रिजर्व बैंक ने इन सभी बैंकों के लिए आदेश जारी कर दिया है। इन सभी बैंको को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तौर पर काम करने के निर्देश दिए है। आरबीआई के इस आदेश से उत्तराखंड में इन बैंकों की 28 शाखाओं के 550 से ज्यादा कर्मचारी और एक लाख से ज्यादा खाताधारक प्रभावित होंगे।आरबीआई के आदेश के मुताबिक इन सभी बैंकों का एसबीआई में मर्जर किया जा रहा है। आरबीआई की प्रिंसिपल एडवाइजर अल्पना किल्लावाला ने इसकी सूचना जारी की है।उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि सहयोगी बैंकों की प्रदेश में 28 शाखाएं हैं। इन सभी शाखाओं में सर्वर बदलने में तो समय लगेगा लेकिन इनकी जिम्मेदारी अब एसबीआई के पास पहुंच जाएगी।

To Top