Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की ठंड के आगे मुक्तेश्वर भी कुछ नहीं, पिछले साल के अंतिम दिन टूटा 12 सालों का रिकॉर्ड

Photo – Amar Ujala

हल्द्वानी: नए साल में पिछले साल के आखिरी दिन की बात करें, तो सिर्फ बातों से भी सर्दी लग सकती है। जी हां, इतना ठंडा था गुरुवार को दिन। इस बार की सर्दियां बढ़ चढ़ कर हल्ला बोल रही हैं। हल्द्वानी में तो कई एक सालों के सर्दी के रिकॉर्ड रोज़ के रोज़ टूट रहे हैं।

गुरुवार यानी साल 2020 का अंतिम दिन भी हद ठंडा रहा। 31 दिसंबर को हल्द्वानी के न्यूनतम तापमान ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह हाल था कि शहर की ठंड ने मुक्तेश्वर जैसे ठंडे इलाके को भी सर्दी में पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी पांच डिग्री नीचे जा गिरा

यह भी पढ़ें: हाई-टेक होने के साथ हथियारों से लैस होगी उत्तराखंड की चीता पुलिस,इमरजेंसी में तुरंत मिलेगी मदद

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने समाप्त की लंबे समय से गैरहाज़िर 81 डॉक्टरों की सेवाएं, जल्द शुरू होगी पदों पर भर्ती

सुबह से बात करें तो साल का आखिरी दिन अच्छी धूप के साथ शुरू हुआ था। मगर मौसम ने दोपहर के बाद करवट ली और हवा चलने लगी, जिसके बाद बादल भी छा गए। अधिकतम तापमान बुधवार की तुलना में पांच डिग्री नीचे 14.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम पारा 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान बीते दिन से पांच डिग्री कम 0.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है यह 12 सालों में साल 2020 के अंतिम दिन सबसे कम है। इसके अलावा मुक्तेश्वर का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस नापा गया। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार दिसंबर 2020 में ठंड का प्रकोप अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा रहा। आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में दिसंबर का अंतिम दिन सबसे अधिक ठंडा था। तब न्यूनतम तापमान 0.6 दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: जल्द पूरा होगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट, मुख्य सचिव ने बैठक में दिए दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, मलिमठ की जगह लेंगे तेलंगाना के CJ राघवेंद्र चौहान

यह भी पढ़ें: अब नैनीताल-हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी दो पहियों वाली एंबुलेंस, DM बंसल ने दिया Idea

यह भी पढ़ें: CM रावत ने उत्तराखंड वासियों के नाम दिया बधाई संदेश, नए साल के मौके पर बताए 2020 में किए गए काम

To Top
Ad