Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के मामले, आज नैनीताल में सबसे ज्यादा केस

उत्तराखंड में कोरोना के 632 नए कोरोना केस,कुल 1300 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। वैक्सीन आने के बाद ग्राफ कम जरूर हुआ था लेकिन फिर बढ़ना लगा है। यह हालात पिछले साल की तरह जैसी नजर आ रही है। जब कोरोना वायरस के मामले पैर पसार रहे थे और देखते ही देखते देश को लॉकडाउन झेलना पड़ा। गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 100 नये मामले सामने आये हैं। नैनीताल जिले में 55 और राजधानी देहरादून में 20 मामले सामने आये हैं। हरिद्वार में 15, पौड़ी, पिथौरागढ़ और यू एस नगर में 3- 3, चमोली और अल्मोडा में 1-1 नया केस मिला। वहीं लगातार चौथे दिन प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जबकि 19 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में 542 लोगों का अलग अलग हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई। देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है।

To Top