Sports News

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड के ऋषभ बने धोनी:इसे स्टंप पर रखो,वह हिट करेगा,अश्विन को मिला विकेट

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड के ऋषभ का धोनी अवतार,मैथ्यू वेड को आउट करने में अश्विन की मदद की

हल्द्वानी: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक ऐसा नाम जिसके बारे में पूरा भारतीय क्रिकेट बात करता है। पंत मुकाबला खेले या ना खेले… वह रन बनाए या ना बनाए लेकिन उनके बारे में बात हर वक्त होती है। पहले मैच में भारतीय टीम को हार मिली,पंत उस मैच का हिस्सा नहीं थे तो दूसरे मुकाबलें में उन्हें जगह दी गई। ऑस्ट्रेलिया में पंत फॉर्म शानदार रहा है और एक बार फिर उन्होंने उसकी झलकी दिखाई है।

पहले उन्होंने मैथ्यू वेड को आउट करने में रवि अश्विन की मदद की और उसके बाद छोटी 29 रनों की पारी से रुके स्कोर बोर्ड की धीमी गति को भारत को पक्ष में मोड़ दिया। इसके बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। भारत के पास 82 रनों की बढ़त भी है। भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शकतीय पारी खेली और वह नाबाद 104 रनों पर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा 40 रनों पर खेल रहे हैं।

ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो एक बार फिर विकेटकीपिंग के दौरान धोनी की तरह गेंदबाजों को टिप्स देते नजर आए। उनका प्लान भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। पंत ने आर अश्विन को बताया कि मैथ्यू वेड को किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए और उनकी सलाह के बाद गेंदबाज को आउट होने में मदद मिली।

यह घटना पारी के 13वें ओवर में हुई जब आर अश्विन अपने दूसरे ओवर में थे और वेड अश्विन पर अटैक कर रहे थे,ओवर की चौथी गेंद पर वेड ने अश्विन को चौका लगाया। यह तब है जब ऋषभ पंत ने अश्विन को सलाह दी और इसे स्टंप-माइक द्वारा रिकॉर्ड किया गया। ओवर की पांचवीं गेंद से पहले, पंत ने कहा, “इसे स्टंप पर रखो, वह हिट करेगा।” जिसके बाद आर अश्विन ने पंत की सलाह मानी और वेड बड़े शॉट मारने के प्रयास में रवीन्द्र जडेजा के हाथों में कैच आउट हुए।इसी बीच उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

To Top