Uttarakhand News

नगर निगम पार्षद के रिश्तेदार के बेडरूम में घुसे पांच आवारा सांड, एक डबल बेड पर चढ़ा

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में रविवार को नगर निगम पार्षद अनीता रैना के जेठ के घर छः आवारा पशु घुस गए। इतना ही नहीं सांड तो डबल बेड पर चढ़ गया। इन आवारा पशुओं ने घर में जमकर आतंक मचाया। इस दौरान घर का एक बुजुर्ग सदस्य भी घायल हो गया। आतंक मचाने वाले इस छह पशुओं में एक गाय तथा पांच सांड शामिल थे। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत कर इन पशुओं को बाहर भगाया। जिसके बाद नगर निगम पार्षद अनीता रैना ने नगर आयुक्त से मुलाकात करने तथा उनसे आवारा पशुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने की मांग करने की बात कही है।

यह भी पढ़े:45 वर्षीय साधु की हत्या, साधु के कमरे से मिली शराब की बोतले

यह भी पढ़े:हल्द्वानी:शादी से घर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो माह पहले हुई थी शादी


जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के बनखंडी इलाके में रविवार को नगर निगम पार्षद अनीता रैना के जेठ के घर में छः गौवंशीय आवारा पशु घुस आए। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सांड घर के बेडरूम तक पहुंच ग‌ए। इनमें से एक सांड तो डबल बेड पर भी चढ़ गया। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वह बुजुर्ग दंपति की मदद करने को एकत्रित होकर ओंकारनाथ के घर में पहुंचे और सभी ने मिलकर बड़ी मशक्कत से घर में घुसे इन आवारा पशुओं को घर से बाहर निकाला। मकान स्वामी ओंकारनाथ पैरालाइज है।

घटना के वक्त वह घर के गेट के पास बैठे थे। जबकि उनकी पत्नी राजरानी घर के काम में व्यस्त थी तथा परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। घर का गेट खुला रहने के कारण शाम पांच बजे के आसपास एक गाय और पांच सांड घर में घुस गए। कुछ कर पाने में असमर्थ ओंकारनाथ जब तक कुछ समझ पाते एक सांड ने उनकी कुर्सी को टक्कर मारकर उसे भी पलट दिया। जिससे ओंकारनाथ कुर्सी सहित जमीन पर गिर पड़े और उन्हें चोंट भी आई है।

यह भी पढ़े: किसान समर्थन में भारत बंद,नैनीताल में व्यापारियों ने लिया फैसला

यह भी पढ़े:नैनीताल में सैलानी और नगरवासी उठाएंगे ई रिक्शा का लुफ्त,ट्रायल के लिए दो ई रिक्शा पहुंची

To Top
Ad