Haridwar News

PUB-G पर हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने 1700 किमी का सफर कर रुड़की पहुंच गई युवती

हरिद्वार: ज़माना मॉडर्न है और इस ज़माने में युवक-युवतियों द्वारा खुशियां भी मॉडर्न तरीकों से ढूंढी जा रही हैं। कहने का मतलब है युवा पहले ही सोशल मीडिया साइट्स का सहारा लेकर अपने जीवनसाथी को ढूंढ ही रहे थे। मगर अब ऑनलाइन गेम्स भी इस कड़ी में युवाओं की मदद कर रहे हैं।

ऐसा ही एक वाक्या उत्तराखंड के रुड़की से सामने आया है। जहां हैदराबाद की एक युवती को पबजी खेलते-खेलते रुड़की के युवक से प्यार हो गया। युवती प्रेमी से मिलने के लिए यहां पहुंची तो पुलिस ने दोनों को शक के बिना पर पकड़ लिया। दोनों ही अलग-अलग समुदाय से हैं। पुलिस अब युवती को घर भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढें: नैनीताल में गुलदार का आतंक,लकड़ी लेने जंगल गई महिला पेड़ से नीचे गिरी

यह भी पढें: उत्तराखंड में अब तीन मंडल होंगे,चमोली,रुद्रप्रयाग,अल्मोड़ा,बागेश्वर से मिलकर बनेगा गैरसैंण

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली इलाके में सती मोहल्ले में रहने वाला एक युवक कई और अन्य युवकों की तरह ही पबजी खेलता है। इसी गेम को खेलने के दौरान हैदराबाद की एक युवती के साथ उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती प्रेम में तब्दील हुई तो फोन पर बातें होनी शुरू हो गईं।

युवती ने प्रेमी को यह भी बताया था कि लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूटने के कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसके बाद जब युवती ने प्रेमी से नौकरी दिलाने को कहा तो प्रेमी ने उसे रुड़की आने का आग्रह किया। युवक का कहना था कि वह रुड़की में उसकी नौकरी लगवा सकता है। 

यह भी पढें: उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के मामले, आज नैनीताल में सबसे ज्यादा केस

यह भी पढें: हल्द्वानी में अंडर-16 ट्रायल, 80 खिलाड़ियों को मिला अगले दौर का टिकट

युवक के आश्वासन पर प्रेमिका हैदराबाद से रुड़की पहुंच गई। गुरुवार शाम को रुड़की पहुंची युवती को प्रेमी बस स्टैंड पर लेने के लिए भी गया। जिसके बाद दोनों शहर में ही घूमने लगे। अब हुआ यह कि रात में मलकपुर चुुंगी के पास दोनों संदिग्ध हालत में घूम रहे थे।

उसकी बातों में आकर युवती हैदराबाद से गुरुवार की शाम रुड़की पहुंच गई। प्रेमी ने उसे लेने के लिए बस स्टैंड पहुंचा। इसके बाद दोनों शहर में घूमने लगे। रात के समय मलकपुर चुुंगी के पास दोनों संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। पुलिस को शक हुआ तो दोनों को कोतवाली ले आई। पूछताछ पर पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से आई है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवती को उसके घर भेजा जाएगा।

यह भी पढें: बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही केमू बस पलटी,काली मंदिर के पास हुआ चमत्कार,बच गई 16 जिंदगियां

यह भी पढें: पहाड़ी में बात करें उत्तराखंड के युवा डॉक्टर्स,MBBS के छात्रों को सिखाई जाएगी पहाड़ी भाषा

To Top