Uttarakhand News

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर,औली में 7 महीने बाद रोपवे व चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर,औली में 7 महीने बाद रोपवे व चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू

देहरादून:अनलॉक-5 के लागू होने के बाद उत्तराखंड में अधिकतर सेवाओं खोला गया। खासकर पर्यटकों को सहूलियत देने के लिए सरकार लगातार प्लान बसा रही है। उनकी कोशिश है कि पर्यटकों की सुरक्षित रखा जाए और उनका उत्तराखंड में अनुभव भी मधुर रहे। कोरोना काल में कई ऐसे सेवाएं थी जो बंद पड़ी जैसे नैनीताल की बोटिंग ऋषिकेश में एडवेंचर खेल आदि…

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:मैच के दौरान क्रिकेट Players के बीच मारपीट, बैट से एक दूसरे पर किए वार

उसी तरह औली की विख्यात रोपवे भी बंद था जिसे करीब 7 महीने के बाद खोल दिया गया है। पर्यटक रोपवे से जोशीमठ नगर और औली का दीदार कर सकेंगे। पहले दिन ही रोपवे से तीन और चेयर लिफ्ट से छह लोग पर्यटन स्थली औली के दीदार को पहुंचे। रोपवे की केबिन में एक बार में 25 पर्यटक बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:ITBP की बस अनियंत्रित होकर घर की छत पर पहुंची, इसे चमत्कार कहिये

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अजब-गजब, शादी के लिए प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दिया धरना

बता दे कि जोशीमठ से औली तक 4.15 किमी लंबा रोपवे है। यह एशिया का सबसे लंबा रोपवे है जिसमें दस टावर हैं। इसकी शुरुआत साल 1994 में की थी। इस सेवा से गढ़वाल मंडल विकास निगम को करोड़ों का व्यापार मिलता है। रोपवे के उप प्रबंधक दिनेश मलासी ने जानकारी दी कि सात माह बाद रोपवे का संचालन शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को लंबे वक्त से इसका इंतजार था। हमे उम्मीद है कि इस सेवा के शुरू होने से औली में पर्यटकों के संख्या में बढोतरी होगी।

यह भी पढ़ें: रानीबाग में स्टील ग्रेडर टू-लेन पुल का काम शुरू, भीमताल जाते वक्त अब जाम नहीं

यह भी पढ़ें: चल गया डीएम सविन बंसल का प्लान, ऐपण को पहचान भी और लोगों को स्वरोजगार भी

To Top
Ad