Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: रोजगार मेले में दिखी बेरोजगारों की आंधी, मंत्री रावत बोले कामचोरी छोड़े युवा

हल्द्वानी: मंगलवार को हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में करीब दो हज़ार से ज्यादा बेरोजगारों ने पंजीकरण किया। रोज़गार मेले में करीब 20 कम्पनियों में 1200 नौकरी पद के लिए इंटरव्यू लिया गया है।

https://youtu.be/CDyIBjJu5rY

 

रोज़गार मेले मे कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। उसके अलावा कालाढूंगी विधानसभा विधायक बंशीधर भगत और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का भी पहुंचे। रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुये सेवायोजन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड कभी भी प्रतिभा के मामले में किसी अन्य राज्य से पीछे नहीं रहा है। रोजगार कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि सरकार प्रदेश में युवाओं के लिये रोजगार देने के लिये हर संभव प्रयास कर रहीं है। उनका कहना है कि रोजगार को लेकर देश के युवाओं के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कौशल विकास को धरातल पर उतारने का जो लक्ष्य है उसके लिये प्रदेश में सरकार ने अलग से कौशल विकास प्रशिक्षण सेवायोजन मंत्रालय का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 लाख लोगों को स्किल करने का लक्ष्य रखा गया है उसे 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । उनका कहना है कि रोजगार मेले में प्रदेश के नहीं गुजरात,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व राजस्थान की कंपनियों को लाया जा रहा है। राज्य में लगातार बंद हो रहीं कंपनियों के मामले में उनका कहना है कि सरकार कई कंपनियों को प्रदेश में लाने की भी तैयारियां कर रहीं है। उन्होंने युवाओं से कामचोरी को पीछे छोड़ने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में निदेशक सेवायोजन जीवन सिह नगन्याल ने सभी का स्वागत करते हुये विभागीय प्रगति प्रस्तुत की। उदघाटन समारोह में जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट, विजय मनराल, अपर निदेशक प्रशिक्षण आरडी पालीवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिया, अनुभा जैन, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत, सहायक निदेशक प्रशिक्षण मयंक अग्रवाल, सहायक सेवा योजन अधिकारी नारायण सिह जन्तवाल के अलावा सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, एडीएम एपी बाजपेयी तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं युवा मौजूद थे।

To Top
Ad