Rudraprayag News

स्नेहा नेगी को गेट परीक्षा में मिला 80वां स्थान, पूरा उत्तराखंड बोल रहा है…शाबाश बेटी

रुद्रप्रयाग: देवभूमि में देवों का वास होता है और यहां के युवा इस पवित्र भूमि को देश-विदेश में और अधिक ख्याति दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हमारे प्रदेश में इतनी प्रतिभाएं हैं और आए दिन किसी ना किसी प्रतिभा को सफलता मिलने की खबर सामने आ जाती है। खास तौर पर उत्तराखंड की बेटियों ने तो सफलता के नए अध्याय लिख डाले हैं।

रुद्रप्रयाग के सतेराखाल की मूल निवासी स्नेहा नेगी ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाया है। अपनी पढ़ाई का जलवा दिखा कर स्नेहा नेगी ने ना सिर्फ अपने जिले को बल्कि पूरे उत्तराखंड को जश्न मनाने का मौका दिया है। परिवार वाले भी स्नेहा की सफलता पर खासा खुश नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेज हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप, आज सामने आए 500 नए केस

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:जनता वर्षों से कर रही थी मांग, चकाचक होंगे 25 मोटर मार्ग

दरअसल वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल में रह रही स्नेहा नेगी ने ऑल इंडिया गेट के एग्ज़ाम में 80वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि गेट परीक्षा भारत की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसमें पास होना ही अपने आप में बड़ी बात होती है। ऐसे में 80वीं रैंक लाना तो वाकई एक बहुत बड़ा कारनामा है।

देशभर से लाखों लोग गेट की परीक्षा देने आते हैं। बहुत कम लोग ही इसे सफलतापूर्वक पास कर पाते हैं। इसलिए उत्तराखंड की बेटी स्नेहा नेगी की मेहनत और लगन का जितना भी ज़िक्र किया जाए, कम है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ब्रेकिंग:एसडीएम की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,तहसील को किया गया सील

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर:ट्रेन से हल्द्वानी पहुंचने वालों की होगी कोरोना जांच, इन बातों का रखें ध्यान

स्नेहा के GATE कोऑर्डिनेटर बनित नेगी ने बताया कि स्नेहा देशभर में 80वीं रैंक लाई है। उसे GATE के पेपर में कम्प्यूटर साइन्स विषय में यह रैंक हासिल हुई है। बता दें कि स्नेहा रुद्रप्रयाग जिले की हैं मगर उसने अपनी पड़ाई पौड़ी के गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग से की।

कोऑर्डिनेटर बनित नेगी बताते हैं कि इस सफलता से कॉलेज का काफी मान बढ़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्नेहा पहले से ही मेधावी रही है और आगे चल कर वेज्ञानिक बन देश की सेवा करना चाहती है। बता दें कि वर्तमान में अपने परिजनों के साथ श्रीनगर के नागराजा मौहल्ला श्रीकोट में रहने वाली स्नेहा के पिता सुरेन्द्र सिंह नेगी का पहले ही देहांत हो चुका है। ऐसे में यह उपलब्धि और भी अधिक बड़ी बन जाती है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में रहना सावधान,डीएम ने बनाई मास्क नहीं पहनने वालों को पकड़ने के लिए टीम

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चौकाने वाला मामला,बेटी ने बात नहीं मानी तो मां ने की खुदकुशी

To Top