देहरादून: गुरुवार को देहरादून में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, जल जीवन मिशन कार्यक्रम में पदों की मंजूरी और अस्पताल निर्माण जैसे मामलों पर मंजूरी दी गई।’
त्रिवेंद्र कैबिनेट द्वारा लिए गए अहम फैसलों पर एक नजर
1- महाकुंभ को देखते हुए जो हजार बेड का हॉस्पिटल बनने था वह अब 600 बेड का बनेगा, जिसमें 50 आईसीयू बेड होंगे।
2- कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत टोटल मिक्स्ड चारा को लाभार्थियों के घर तक पहुंचाया जाएगा। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कम दरों पर पशुओं का चारा मिलेगा।
3- पुलिस दूरसंचार सेवा नियमावली में प्रमोशन अब 2 साल की जगह 10 साल के बाद प्रमोशन होगा। इसे संशोधित कर दिया गया है।
4- संस्कृत विद्यालयों के 57 शिक्षक जो विद्यालय में सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत नहीं थे, लेकिन पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों को पढ़ा रहे थे,. उन्हें शिक्षकों अब 155 शिक्षकों की तरह बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
5- जल जीवन मिशन कार्यक्रम के संरचनात्मक ढांचे में अपर परियोजना निदेशक एवं अधीक्षण अभियंता के दो पदों को मंजूरी
6- वन भूमि पर दी गई लीज के वार्षिक लीज रेंट के निर्धारण में बदलाव हुआ।
7- उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अधिनियम में संशोधन हुआ है। मंडी अध्यक्ष का पद नॉमिनेट करने के लिए संशोधन किया गया। अब एक बार के लिए सरकार मंडी अध्यक्ष को नामित कर सकेगी।
Join WhatsApp Group & Facebook Page
उत्तराखंड की ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें। Join Now
उत्तराखंड की ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा Facebook Page लाइक करें। Like Now