Life Style

डॉक्टर नवीन पांडे की होम्योपैथिक टिप्स करेगी त्वचा की परेशानी को दूर (वीडियो)

नई दिल्ली: कोई भी सीजन हो कई लोग अपने त्वचा को लेकर हो रही समस्या से परेशान रहते हैं। इसे स्किन एलर्जी व रैसेज़ भी रहते हैं। इस विषय में हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक क्लीनीक डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि इसका मुख्य कारण खानपान से भी जुड़ा हो सकता है। कई बार मौसम के अलावा अन्य कारणों से इस प्रकार से परेशानी सामने आती है। उन्होंने कहा कि रोगी को अगर ये परेशानी होती है तो डॉक्टर से संपर्क करें। इस तरह की परेशानी को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है जिससे इंफेक्शन होने का डर रहता है। उन्होंने कहा कि स्किन टेस्ट कराया जा सकता है। इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने होम्योपैथिक दवाएं बताई। उन्होंने कहा कि इन दवाओं के संबंध में त्वचा को लेकर हो रही परेशानी से निजात पाया जा सकता है।

होम्योपैथिक दवाएं इस प्रकार है-

 

  • Apis Mellifica 200C (5-5 बूंदे दिन में दो बार)
  • Rhus Toxicondenrum 20 Ch (2-2 बूंदे दिन में तीन बार)
  • Urtica Pentarkan 86 (15-20 बूंदे दिन में तीन बार)
To Top