Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने 3 पुलिसकर्मियों के निलंबन के लिए SSP को भेजा पत्र

हल्द्वानी: दो सिपाहियों और एक हेड कांस्टेबल को लापरवाही महंगी पड़ गई। उन्हें लाइन भेज दिया है और निलंबन की प्रक्रियां की जा रही है। खबर के अनुसार तीन पुलिस कर्मी न्यायालय परिसर में ड्यूटी में तैनात थे। कुछ दिन पहले जजी स्थित एसीजेएम और जेएम कोर्ट के अज्ञात चारों ने तोड़ दिए। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हुई थी क्योंकि वहां पर सुरक्षा होने के बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने न्यायालय में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर दो सिपाही व एक हेड कांस्टेबल को हटाकर लाइन भेज दिया। उनकी जगह पर नए दो सिपाही व एक हेड कांस्टेबल की तैनाती हुई है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही होने पर तीनों को हटाकर लाइन भेजा गया और उनके निलंबन को लेकर एसएसपी की संस्तुति पत्र भेज दिया गया लेकिन एसएसपी सुनील कुमार मीणा के छुट्टी में होने के कारण हस्ताक्षर नहीं हो पाए है।

यह भी पढ़ें: भीमताल:कार को नहीं मिला ओवरटेक तो दंपति ने दो युवकों की आंखों में कर दिया मिर्च स्प्रे,शिकायत दर्ज

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया,बुखार व फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन

यह भी पढ़ें: नैनीताल के जंगलों में भटके गुजरात से आए पर्यटक, पुलिस ने खोज निकाला

यह भी पढ़ें: पंतनगर में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केंद्र की मंजूरी को लेकर आया नया अपडेट

To Top