Sports News

गंभीर जैसे खिलाड़ी युवाओं के देते हैं प्रेरणा, फैसले का क्रिकेट जगत कर रहा है सलाम

नई दिल्ली: क्रिकेट का मैदान केवल खेल ही नहीं कई चीजों में युवाओं को एक आर्दश संदेश देता है। भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को उनके खेल के अलावा भी लोग उनके चरित्र की भी मिसाल देते है। ऐसा चरित्र जो खेल से जुड़े खिलाड़ियों और फैंस के लिए आर्दश साबित होता है। जो पूरे खेल समाज में स्वच्छ संदेश देता है। एक बार फिर क्रिकेट का स्वच्छ चरिक्ष सुर्खियों में है। एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा कदम उठाया जिसे पूरे विश्वजगत सलाम कर रहा है।

Related image

भारतीय टीम के बल्लेबाज और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर अपने कदम के लिए सुर्खियों में है। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया । इसके अलावा उन्होंने ऐलान भी किया कि वो इस आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइसी से खेलना का एक भी रुपए नहीं लेगें। मतलब गंभीर आईपीएल का 11 सीजन फ्री में खेलेंगे। बता दें कि आईपीएल में गंभीर को दिल्ली ने 11 सीजन के लिए 2 करोड 80 लाख रुपए में खरीदा था।

Related image

दिल्ली का आईपीएल-11 में भी प्रदर्शन खास नहीं रहा है। उनकी टीम 6 मुकाबलों में से 5 हारी है जिसकी जिम्मेदारी गंभीर ने ली और पद से इस्तीफा दे दिया। गंभीर के स्थान पर टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज युवा श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। गंभीर की कप्तानी में कोलकता ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। दिल्ली को भी उम्मीद थी कि पिछली नाकामियों में पीछे छोड़ते हुए टीम इस सीजन में अच्छा करेगी लेकिन वैसा कुछ हुआ नहीं। गंभीर के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। उन्हें फैंस क्रिकेट का आर्दश बता रहे है। इससे पहले भी गंभीर कई बार देश हित के लिए कई फैसले ले चुके है। गंभीर ने छत्तीसगढ़ के सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का फैसला किया था।

To Top
Ad