Nainital-Haldwani News

अंडर-12 रीजू कप के फाइनल में वर्चस्व के लिए लड़ेंगे नरसिंह और HCA

 

हल्द्वानी: एबीएम स्कूल स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही अंडर-12 रीजू क्रिकेट कप के सेमीफाइनल मुकाबलों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों नॉक आउट मुकाबले सुपरहिट कहे जाते हैं। शनिवार को खेले गए दो सेमीफाइनल में एक बार फिर यही उदाहरण देखने को मिला। पहले मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने एसआरएस क्रिकेट एकेडमी को 20 रनों से मात देते हुए अपने फाइनल में पहुंचने के सिलसिले को कायम रखा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए। हल्द्वानी की ओर से बल्लेबाजी में एक बार फिर पारितोष राणा के बल्ले ने खूब धमाल मचाया। पारितोष ने 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए। सेमीफाइनल में एसआरएस की फिल्डिंग बेहद साधारण लगी, हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की पारी के पहले ही ओवर में लावेश ने पारितोष का कैच छोड़ दिया उसके बाद एसआरएस मैच में वापसी नहीं कर पाया। पारितोष के अलावा  काव्य जोशी ने 17 और लक्ष्य अग्रवाल ने 13 रनों की पारी खेली। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में प्रियांशु, हर्षित जीना और प्रशांत ने 2-2 विकेट हासिल किए।

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएस की शुरुआत ठीक रहे थी लेकिन सलामी बल्लेबाज प्रियांशु के 11 और रोहित के 14 रनों पर आउट होने के बाद टीम मुकाबले से बाहर हो गई। हर्षित 39 रन, लावेश 16 और उपेंद्र ने 16 रन जरूर बनाए लेकिन टीम लक्ष्य के पास कभी पहुंचती नहीं दिखी और मुकाबला 20 रनों से हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के पक्ष में रहा। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर से करन ने 4 विकेट अपने नाम किए।

दूसरे सेमीफाइनल में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और नरसिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। हिमालयन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 119 रन बनाए। हिमालयन की ओर से समिर ने 32, राहुल 27,श्लोक 17 और प्रणव ने 17 रनों की पारी खेली। नरसिंह की ओर से गेंदबाजी में क्रिश और सचिन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंह क्रिकेट एकेडमी ने रन गति के हिसाब से खेलना बेहतर समझा। सलामी बल्लेबाज ऋषभ ने 18 रन बनाए। वहीं नितिश और सचिन ने 25 रनों की पारी खेल टीम को 4 विकेट से टीम जीता दिया। हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में युवराज ने 3 विकेट लिए। साल 2018 के सीजन में पहली बार हुआ है कि हिमालयन की टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही है। वहीं नरसिंह का खेल मैच द मैच अच्छा होता दिखा है और उसकी टीम ने अंडर-12 और अंडर-17 दोनों में ही जगह बनाई है। रविवार को होने वाले अंडर-12 रीजू क्रिकेट कप के फाइनल में एचसीए और नरसिंह के बीच फाइनल मुकाबला सुबह 7 बजे शुरू होगा।

To Top