Sports News

टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों से वनडे की हार का लगान वसूलेगा पहाड़ का बेटा ऋषभ पंत

हल्द्वानी: पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान पर धूम मचा रहे उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। ये पल पूरे उत्तराखण्ड के लिए गौरवान्वित करने वाला है क्योंकि वो देवभूमि के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है। बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि भारत को इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। साल 2016 जनवरी के बाद से पहला मौका है जब टीम को वनडे सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ को बतौर विकेटकीपर टीम में चुना गया है, उनके अलावा दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। पंत पिछले एक साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ताबतोड़ पारी खेल रहे है। उन्होंने अपनी पारी से पूरे क्रिकेट जगत को अपना दिवाना बना दिया है।

Image result for ऋषभ पंत सबसे तेज शतक

कई क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें मॉर्डन क्रिकेट का गिलक्रिस्ट बोलते हैं। पंत भारत की ओर से टीम-20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने ये कारनामा सैयद मुस्ताक ट्रॉफी में किया था। उन्होंने हिमाचल के खिलाफ 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। पंत का ये फॉर्म आईपीएल में भी जारी रहा। उन्होंने आईपीएल के 11वें सीज़न में 14 मैचों में 684 रन बनाए। इन दौरान उन्होंने एक शतक और 5 फिफ्टी भी जमाई। आईपीएल के 11वें सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 37 छक्के मारे।

Related image

पंत रणजी में दिल्ली की ओर से खेलते हैं। फस्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों में करीब 55 की शानदार औसत से 1649 रन बनाए है, जिसमें 4 शतक और 6 फिफ्टी मौजूद है।

Related image

सबसे हैरानी भरी बात ये रही कि उनका स्ट्राइक रेट करीब 99 रहा जिसने सभी को प्रभावित किया है। पंत की उम्र केवल 20 साल है और उन्हें अभी से धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है।

टेस्ट में चुनी गई भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शारदुल ठाकुर।

To Top