Nainital-Haldwani News

शान से समर क्रिकेट कप -2018 का चैंपियन बना हल्द्वानी क्रिकेटर्स, गौलापार-11 को 120 रनों से हराया

हल्द्वानी: गौलापार में आयोजित हुए समर क्रिकेट कप 2018 में हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने गौलापार-11 को 120 रनों मात दी। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत शानदार हुई और सलामी बल्लेबाज देंवद्र व प्रभाकर ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

हल्द्वानी क्रिकेटर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाए। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा प्रभाकर ने 67 तो वहीं दिक्षांशु नेगी 47 और कुशाग्र ने 28 रन बनाए। गौलापार-11 की ओर से गेंदबाजी में  सबसे ज्यादा विकास ने 3 तो वहीं कमल 2 ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ऋषभ और नीरज को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौलापार-11 की पूरी टीम 63 रनो पर ही सिमट गई। गौलापार की ओर से सबसे ज्यादा पारस ने 13 रन बनाए। वहीं 9 बल्लेबाज दिहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहें। हल्द्वानी क्रिकेटर्स की ओर से गेंदबाजी में सुरेंद्र और पृथ्वी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीपेश ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीं दिक्षांशु नेगी और गौरव को 1-1 विकेट मिला। इम मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले प्रभाकर नैनवाल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं विजेता टीम को 41 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई।

To Top