Sports News

धोनी को खुद चले जाए, इससे पहले कि उन्हें बाहर कर दिया जाए: सुनील गावस्कर

नई दिल्ली: भारतीय टीम वर्ल्ड टी-20 (2020) की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम और चयनकर्ता उसी दिशा में काम कर रहे हैं और टूर्नामेंट से पहले टीम संयोजन को परफैक्ट करने में लगे हुए हैं। इन तैयारियों के बीच महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र हर बार होता है। धोनी विश्वकप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। वेस्टइंडीज दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ में वो टीम का हिस्सा नही हैं। धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है और इसे देखते हुए लग रहा है वो वर्ल्ड टी-20 की योजनाओं के अंग नहीं है। फिलहाल चयनकर्ताओं ने संन्यास का फैसला धोनी पर छोड़ा है।

महेंद्र सिंह धोनी के करियर को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कार ने बड़ा बयान दिया है। सुनील गावस्कार ने कहा कि ये कोई नहीं जानता है कि धोनी क्या सोच रहे हैं। वह अब 38 साल के हो गए है और वर्ल्ड टी-20 तक वो 39 साल के हो जाएंगे। धोनी को अपने करियर के प्लान के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि उनका वक्त आ गया है और उन्हें खुद चले जाना चाहिए। वो किस तरह जाना चाहते हैं इस बारे में उन्हें अपनी शर्ते भी सामने रखने का हक है। धोनी ने भारतीय क्रिकेट को दिया है वह शायद ही दे सकें। पूर्व कप्तान गावस्कार ने कहा कि उनके लाखों फैंस हैं और मैं भी उनमें से एक हूं। उन्होंने अपने साथ जूनियर खिलाड़ियों का भी कद बढ़ाया है।

टीम में उनका होना हमेशा ही महत्व रखता है। वो जो रन बनाते हैं उससे या फिर जो स्टंपिंग वो करते हैं सिर्फ उससे नहीं बल्कि मैदान पर उनका मौजूद होना कप्तान को बेहद शांत बना देता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कप्तान को उनके सुझाव मिलते रहते हैं जो बहुत बड़ी बात है। लेकिन मैं भी ये मानता हूं कि उनका वक्त आ चुका है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड: पुलिस परेशान, सिर दर्द बनी FIR, लिखने में लगेगा एक हफ्ता

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः फिर छाई CPU, पिकअप और पांच लाख रुपये

यह भी पढ़ेंः नैनीतालः बेटी ने की खुदकुशी, लेकिन घरवालों ने बेटी का शव लेने से किया इनकार

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः दवा लेकर लौट रही दादी और पोते को ट्रैक्टर ने कुचला, दादी की हुई मौत

To Top
Ad