Sports News

इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर हुआ करिश्मा, 7 गेंदों में जड़े गए 7 छक्के

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। यह कामयाबी केवल एक बल्लेबाज की नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने मिलकर हासिल की है। अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने मिलकर 7 गेंदों में 7 छक्के जड़ दिए। यह कारनामा उन्होंने बांग्लादेश में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया।

इस मैच में पहली पारी के 17वें ओवर में तंदई चतारा के ओवर में मो. नबी ने तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार चार छक्के लगाए। इसके बाद अगले ही ओवर यानी 18वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर जारदान ने तीन छक्के जड़ दिए। यानी इन दोनों बल्लेबाजों ने लगातार 7 गेंदों पर 7 छक्के लगाए। पारी का 18वां ओवर नेविले मदजिवा ने डाला था। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मो. नबी ने भी 18 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 4 छक्के जड़े। 

नजीबुल्लाह जारदान ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े।  अफगानिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए।

क्रिकेट के मैदान पर छक्कों की बात आते ही लोगों के जुबां पर युवराज सिंह का नाम सामने आ जाता है। युवी ने साल 2007 में टी-20 विश्वकप में स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के जमाए थे। इसके बाद उन्हें क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाना लगा।

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top
Ad