Sports News

कोहली के साथ मैदान पर हुई कहासुनी, गुस्से में अंपायर ने तोड़ दिया दरवाजा, फिर…

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-12 खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के अलावा खराब अंपायरिंग के कारण भी खूब चर्चा में रहा। फैंस ने भी माना कि आईपीएल के स्तर के हिसाब से अंपायरिंग अच्छी नहीं रही। खुद खिलाड़ियों ने भी अंपायरों के फैसले पर सवाल खड़ा किए थे। कुछ फैसलों में तो अंपायर और खिलाड़ियों के बीच कहासुनी भी देखने को मिली। वो पल कौन भूल सकता है जब महेंद्र सिंह धोनी अंपायर के निर्णय के बाद मैदान पर उतर आए। इसके अलावा कोहली ने भी अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए थे। खराब अंपायरिंग से निराश एक अंपायर द्वारा दरवाजा तोड़ने के मामला सामने आ रहा है।

अंपायर नीजल लॉन्ग ने उमेश यादव की एक गेंद को नो बॉल करार दे दिया। मगर टीवी रीप्ले में जो सामने आया, उसके हिसाब से यह नो बॉल नहीं थी। ऐसे में उमेश यादव और विराट कोहली ने अंपायर लॉन्ग के इस फैसले का विरोध किया। हालांकि लॉन्ग ने अपना फैसला वापस नहीं लिया। मीडिया की ख़बरों की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म होने बाद जब लॉन्ग अपने साथी अंपायर के साथ पवेलियन में आए तो गुस्से में उन्होंने अंपायर्स रूम के दरवाजे पर जोर से लात मार दी। इसके चलते दरवाजा डैमेज हो गया।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इस मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी थी। हालांकि बाद में लॉन्ग ने KSCA से बात की और नुकसान की भरपाई के लिए 5000 रुपये भी दिए। मीडिया ने जब आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन से इस बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं हैं, लेकिन वह जल्दी ही इस मामले को देखेंगे।

To Top
Ad