Sports News

आईपीएल से पहले बुरी खबर, कोलकाता में 22 साल के युवा खिलाड़ी की मौत

कोलकाता:  आईपीएल के शुरू होने से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है।कोलकाता के बालीगंज स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेलने वाले 22 साल के क्रिकेटर सोनू यादव की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू प्रैक्टिस मैच खेलने के दौरान गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल की ओर से कहा गया है कि शायद सन स्ट्रोक की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि, इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अस्पताल की ओर से ऑफिशियल तौर पर कोई रिपोर्ट जारी नहीं की जा सकी थी। लेकिन, डॉक्टर्स फिलहाल इसे सन स्ट्रोक ही मान रहे हैं। सोनू एक विकेटकीपर-बैट्समैन थे। सोनू की मौत पर इनके साथी खिलाड़ियों ने कहा है कि मेडिकल फ़ेसिलिटी की कमी के कारण ऐसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मैदान में फर्स्ट एड बॉक्स तक नहीं मौजूद हैं।

खेल के मैदान में जान जाने के मामले सामने आते रहे हैं। हाल ही में एक पूर्व रणजी प्लेयर राजेश घोडगे की भी मौत हुई थी। 13 जनवरी को गोवा में बैटिंग करते हुए नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े राजेश घोडगे अचानक गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन कई अस्पतालों रेफर किए जाने के बाद आखिर में उन्हें मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी।

To Top