Sports News

बीसीसीआई के कॉन्‍ट्रेक्‍ट से हुए बाहर धोनी, शायद भारत के लिए अब ना खेलें !

भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारतीय मेंस सीनियर क्रिकेट टीम के एनुअल प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के बीच ये कॉन्ट्रैक्ट है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी का नाम कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं है। खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट का पेमेंट स्ट्रक्चर कुछ ऐसा है-



ग्रेड A+ के लिए सात करोड़ रुपये
ग्रेड A के लिए पांच करोड़ रुपये
ग्रेड B के लिए तीन करोड़ रुपये
ग्रेड C के लिए 1 करोड़ रुपये

ग्रेड A+ में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
ग्रेड A में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत को जगह मिली है।
ग्रेड B में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल शामिल हैं।
ग्रेड C में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

इस कॉन्ट्रेक्ट के सामने आने के बाद या माना जा रहा है कि धोनी अब टीम इंडिया के लिए शायद ही खेली। धोनी अंतिम बार विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जुलाई 2019 में खेले थे। इससे पहले धोनी की वापसी को लेकर बड़े सवाल खेले किए जा रहे थे। धोनी ने खुद बयान दिया था कि जनवरी तक इस विषय पर सवाल ना पूछे। वहीं फैंस को उम्मीद है कि धोनी आईपीएल में फॉर्म हासिल करने के बाद टीम में वापसी करेंगे और आईसीसी टी-20 में टीम का हिस्सा होगें। लेकिन बीसीसीआई का फैसला फैंस को झटका दे सकता है।

To Top