Nainital-Haldwani News

अनुभव इसे कहते हैं, दिक्षांशु की पारी ने उत्तराखंड टीम को पढ़ाया बल्लेबाजी का पाठ

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन 2019/20 की शुरुआत अच्छी नही रही । पहले मुकाबलें में टीम उत्तराखण्ड को जम्मू-कश्मीर के हाथों 253 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में उत्तराखण्ड के अधितकर बल्लेबाज जूझते नजर आए। पहली पारी में मात्र 84 और दूसरी पारी में 149 रनों पर ऑल आउट होने वाली उत्तराखण्ड के लिए ये हार करारा झटका है। अगर इस तरह का प्रदर्शन उसे करना है तो वह अपने लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खत्म मान ले। पहले मुकाबले के लिए उत्तराखण्ड के दिक्षांशु नेगी और आर्या सेठी ने रणजी में डेब्यू किया। दोनों पहले उत्तराखंड के लिए सीमित ओवर क्रिकेट खेल चुके हैं।

आर्या सेठी के लिए यह मैच बुरे सपने की तरह रहा। दोनों पारियों में वह 1-1 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दिक्षांशु नेगी ही एकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों का सामना किया। हल्द्वानी निवासी दिक्षांशु नेगी पहले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में फिफ्टी जड़ दी। दोनों ही पारियों में वह नाबाद रहे। दिक्षांशु ने अपनी बल्लेबाजी से अपने अनुभव का परिचय दिया है। पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 55 रन बनाने वाले दिक्षांशु ने पूरी टीम को बल्लेबाजी का पाठ पढ़ाया। दिक्षांशु विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी हिस्सा थे।

उत्तराखण्ड टीम में शामिल होने से पहले बेंगलूरू में घरेलू टी-20 लीग खेल चुके हैं, जिसका हिस्सा इंटरनेशनल खिलाड़ी भी होते हैं।बल्लेबाजी के अलावा दिक्षांशु ने गेंदबाजी में टीम को योगदान दिया। उन्होंने दोनों पारियों में कुल दो विकेट हासिल किए।

To Top