Sports News

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के साथ हो सकती है घरेलू क्रिकेट की शुरुआत !

dikshanshu negi while practice

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की स्थिति से बाहर निकलने के बाद देश में क्रिकेट सीजन का ड्राफ्ट कैसा हो इसपर विचार चल रहा है। लगातार मंथन हो रहा है। केवल इंटरनेशनल ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट को लेकर भी बातचीत चल रही है। फिलहाल देश में क्रिकेट के मैदान पर होने वाली सभी गतिविधियां बंद हैं। बोर्ड को लगातार घाटे का सामने करना पड़ रहा है। आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है और अगर ये टूर्नामेंट नहीं होता है तो बोर्ड को 4000 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो सकता है।

पिछले दिनों नेशनल सिलेक्शन कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक हुई थी। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी ने बीसीसीआई को नए सीजन की शुरुआत टी-20 से करने का सुझाव दिया है। बैठक में उन्होंने इस प्रस्ताव को आगे रखा है। अगर बोर्ड इस पर सहमत होता है तो अगस्त में शुरू होने वाले सीजन का आगाज सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से हो सकता है। सिलेक्शन कमेटी के मुताबिक, इससे खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकेंगे। वर्ल्ड कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने हैं। अधिकतर इंटरनेशनल खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें टूर्नामेंट से प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा।

To Top