Sports News

हल्द्वानी के कमल कन्याल का महाराष्ट्र के खिलाफ शतक, जड़ डाले 25 चौके

हल्द्वानीः कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखण्ड टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। हल्द्वानी के गौलापार नयागांव निवासी कमल कन्याल और गौरव जोशी की शतकीय पारियों के दम पर उत्तराखंड ने कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 220 रन की बढ़त बना ली है। साथ ही सेमीफाइनल की ओर भी कदम बढ़ा दिए हैं। सोमवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड ने छह विकेट पर 409 रन बना लिए। अब मैच ड्रॉ होने की स्थिति में भी उत्तराखंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है।

बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम बारामती पुणे में उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तराखंड का पलड़ा भारी रहा। 26 जनवरी को महाराष्ट्र को 189 रनों पर समेटने के बाद उत्तराखंड ने 50 रन बना लिए थे। सोमवार को मैच का दूसरा दिन कमल कन्याल और गौरव जोशी के नाम रहा। सुबह पहले दिन नाबाद रहे कमल (5) और कुनालवीर (27) मैदान में उतरे। दोनों ने धीमे-धीमे टीम का स्कोर बढ़ाया, लेकिन 98 रन पर कुनालवीर (42) आउट हो गए। इसके बाद कमल और गौरव जोशी ने तीसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। 155वीं गेंद में कमल ने 100 रन पूरे किए और इसके बाद उनकी रन मशीन रूकी नही। 192 गेंद में कमल ने 150 रन पूरे किए, और आउट हो गए।

अपनी इस शानदार पारी में कमल ने 194 गेंदों का सामना किया और 25 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद गौरव जोशी ने 179वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। 351 के स्कोर पर कप्तान अखिल रावत भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 388 रन के स्कोर पर गौरव 114 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 202 गेंद में उन्होने 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 114 रन बनाए।

To Top