Sports News

हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हराया, आर्यन जुयाल ने बनाई फिफ्टी

हल्द्वानी: रणजी ट्रॉफी अपने नॉक आउट चरण में पहुंच गई है। सभी टीमें अपने अंतिम मुकाबले खेल रही हैं। अपने अंतिम मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 386 रन से हराया। दूसरी पारी में जीत के लिए यूपी को 535 रन चाहिए थे। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 148 रनों पर ढेर हो गई । उत्तर प्रदेश की ओर केवल आर्यन जुयाल ने फिफ्टी जमाई। इस सीजन में उनकी तीसरी फिफ्टी थी। उन्होंने 109 बॉलों में 56 रन बनाए। इस पारी में 9 चौके शामिल थे।

मैच समरी की ओर नजर डाले तो पहली पारी में हिमाचल की टीम केवल 220 रनों पर ढेर हो गई। यूपी के लिए मैच में पकड़ बनाने का अच्छा मौका था लेकिन हिमाचल के गेंदबाजों ने उनके मंसूबों में पानी फेर दिया। यूपी की पूरी टीम 119 रनों पर ढेर हो गई। 101 रनों की बढ़त हा हिमाचल ने फायदा उठाया और दूसरी पारी में 433 रन बना डाले। हिमाचल के लिए एपी वशिष्ठ और आरएन गंगता ने शतकीय पारी खेली। उत्तर प्रदेश के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने 8 में से केवल 2 मैच जीते और 5 मैच ड्रॉ रहे। इस सीजन में उत्तर प्रदेश ने युवाओं को मौका दिया था। टीम को भले ही टूर्नामेंट में एक हार मिली हो लेकिन कई मौके पर उसने मुकाबले को अपने हाथ से जाने दिया।

To Top
Ad