Sports News

टीम इंडिया ने फैंस को दिया नए साल का तोहफा, मेलबर्न टेस्ट 137 रनों से जीता, बनाया ये रिकॉर्ड

हल्द्वानी:  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न टेस्ट को जीत इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से मात दी। अब भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाई है। इससे पहले उसने 1977-78 में हुई सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि भारत वो सीरीज 2-3 से हार गया था। वही यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल की है।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने मैच में नौ विकेट लिए। इससे पहले आज सुबह बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया था।इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन ही बना पाए। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 89.3 ओवर में 261 बनाकर पवेलियन लौट गई।चौथा टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कभी भी अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले वह सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज मे दो टेस्ट मैच जीत पाई है और ऐसा 1977-78 की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान हुआ था। मेलबर्न जीतकर अब कोहली एंड कंपनी ने 40 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

बिशनसिंह बेदी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने एकमात्र बार कंगारुओं को उनके घर में एक सीरीज में दो टेस्ट मैचों में हराया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन और पर्थ में दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भागवत चंद्रशेखर की अगुवाई में स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली थी। वैसे कंगारू टीम ने एडिलेड में अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था।

इसके बाद से भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पांच टेस्ट मैच जीत पाया है। उसने 1981 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 59 रनों से हराया था। भारत ने इसके बाद 2003 में एडिलेड में 4 विकेट से और 2008 में पर्थ में 72 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं मौजूदा सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच भी भारत ने 31 रन से जीता था। ये मैच एडिलेड में खेला गया था।

To Top