नई दिल्ली: क्रिकेट का सबसे बड़ा दुश्मन मैच फिक्सिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी को मैच फिक्स करने के लिए बुकी ने संपर्क किया था। इस बारे में खिलाड़ी ने बीसीसीआई को बता दिया है और FIR दर्ज कर ली गई है। खिलाड़ी द्वारा बताया गया है कि साल शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए बुकी ने उसे संपर्क किया था।
