Uttarakhand News

एकता बिष्ट की गेंदबाजी ने बदल दिया पूरा मैच, भारतीय टीम की अंग्रेजों पर बड़ी जीत

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले एकिदवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रनों से मात दी। उत्तराखण्ड की एकता बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। एकता की गेंदबाजी के बल से टीम इंडिया 202 रन के अपने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफल रहा। इंग्लैंड की टीम 41 ओवर में 136 रन पर सिमट गई और इस तरह से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

बिष्ट के अलावा शिखा पांडे (21 रन देकर दो), दीप्ति शर्मा (33 रन देकर दो) और अनुभवी झूलन गोस्वामी (19 रन देकर एक विकेट) का अच्छा साथ दिया जिससे भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप में आसानी से दो अंक हासिल करने में सफल रहा। इंग्लैंड की तरफ से नताली साइवर ने 66 गेंदों पर 44 रन बनाए जबकि कप्तान हीथर नाइट 39 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले भारत ने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (48), कप्तान मिताली राज (44) और झूलन गोस्वामी की उपयोगी पारियों से 49.4 ओवर में 202 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और 30वें ओवर की समाप्ति पर वह तीन विकेट पर 111 रन बनाकर अच्छी स्थिति में भी था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और उसने केवल 25 रन के अंदर बाकी सात विकेट गंवा दिये। बिष्ट ने 41वें ओवर में पांच गेंदों के अंदर तीन विकेट लेकर भारत को जीत सुनिश्चित की। 
इससे पहले स्मृति मंधाना (24) और रोड्रिग्स ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन उसने बीच के ओवरों में चार विकेट महज 10 रन में गंवा दिये जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 95 रन हो गया। बाद में अनुभवी खिलाड़ी मिताली और विकेटकीपर तानिया भाटिया (25) ने पारी को संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी निभाई। मिताली के आउट होने के बाद झूलन ने सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम 200 रन के पार पहुंच जाए। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज साइवर ने 29 रन देकर दो, स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 27 रन देकर दो और जार्जिया एलविस ने 45 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की टीम को अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का भी फायदा मिला। उसने भारत की तीन खिलाड़ियों को रन आउट भी किया।

To Top