Sports News

पांड्या ने दुनिया को पढ़ाया इंसानियत का पाठ,खिलाड़ी की मदद के लिए भेजा ब्लैंक चेक

नई दिल्ली: पांड्या नाम खबरों से दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। हार्दिक पांड्या के विवाद के नाम अब सीनियर पांड्या यानी क्रुनाल पांड्या सुर्खियों में है। सीनियर पांड्या ने जो किया उसने देश में मौजूद सभी क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया। पांड्या ने हॉस्पिटल में भर्ती टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मार्टिन जैकेब की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने उनके परिवार को एक ब्लैंक चैक भेजा है और कहा कि मदद के लिए आप कितना भी पैसा निकाल लिजिए लेकिन वो एक लाख से कम नहीं होना चाहिए। बता दें कि मार्टिन 27 दिसंबर को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके लिवर और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई हैं और वड़ोदरा के एक अस्पताल में उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

पांड्या ने जैकब के परिवार को ब्लैंक चेक भेजा है। क्रुणाल ने साथ ही मार्टिन के परिवार से अपील की है कि उनको मार्टिन के इलाज के लिए जो भी अमाउंट जरूरी हो वह उस चेक पर भर दें। द टेलिग्राफ में छपे एक लेख के अनुसार क्रुणाल ने BCCI के पूर्व सचिव संजय पटेल के माध्यम से यह चेक भेजा है और उन्होंने पटेल से अपील की है कि यह राशि एक लाख रुपये से कम न हो। पटेल के हवाले से छपे इस लेख में उन्होंने बताया कि क्रुणाल ने उनसे कहा, ‘सर, प्लीज इसमें उतनी राशि भर लीजिए, जितनी चाहिए, लेकिन यह राशि 1 लाख रुपये से कम न हो।’

सबसे पहले मार्टिन की पत्नी ख्याति ने उनके इलाज के लिए बीसीसीआई ने  गुहार लगाई लेकिन तुंरत ना मिलने के कारण मामला मीडिया के सामने आ गया। इसके बाद तो अपने दोस्त व टीम मेंमर की मदद करने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी सामने आए। पांड्या के अलावा सौरभ गांगुली ,इरफान पठान, यूसुफ पठान, जहीर खान और आशीष नेहरा इस लिस्ट में शामिल है।

To Top