Sports News

भारतीय बल्लेबाज मिताली राज ने T-20 से लिया संन्यास, इस मामले में हैं सबसे आगें

नई दिल्ली: खिलाड़ी होते कई है लेकिन कुछ अपने काम से देश का नाम रोशन करते हैं। ये कहानी है उस लड़की की जिसने देश के लोगों की सोच बदली और वो स्त्री होते हुए भी देश की हीरो बन गई। हम बात कर रहे है भारतीय महिला टीम की शान मिताली राज की। मिताली राज ने जब बल्ला पकड़ा था तब शायद ही कोई महिला क्रिकेट देखता हो लेकिन देश की बेटी ने अपने परिश्रम से लोगों को महिला क्रिकेट का भी दिवाना बना दिया। महिला क्रिकेट डायरी में बतौर बल्लेबाज शायद ही कोई रिकॉर्ड हो जो मिताली के नाम नहीं हो।

max face clinic haldwani

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने मंगलवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की। मिताली ने कहा, ’2006 से टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट से संन्यास लेती हूं। इससे 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर ध्यान दे सकूंगी।” मिताली ने महिला टी-20 में भारत की ओर 89 मैच में सबसे ज्यादा 2364 रन बनाए हैं।

इस दौरान वह भावुक भी हुई। उन्होंने कहा कि देश के लिए विश्वकप जीतने का सपना अधूरा है। मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे लगातार सहयोग दिया। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी। मिताली राज टी-20 में भारत महिला टीम की पहली कप्तान थीं। यह मैच 2006 में डर्बी में खेला गया था। उन्होंने 32 टी-20 मैंचों में भारत का नेतृत्व किया था। इसमें 2012, 2014 और 2016 में आयोजित टी-20 महिला वर्ल्ड कप शामिल हैं। मिताली टी-20 में 2000 का आंकड़ा छूनेवाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने साल 2016 में आखिरी बार टीम की कप्तानी की थी।

अपनी बल्लेबाजी के लिए विख्यात मिताली पिछले साल कोच के साथ विवाद के चलते सुर्खियों में रही थी। टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम प्रबंधन और हरमनप्रीत ने मिताली को टीम में जगह नहीं दी। मिताली इससे पहले दो फिफ्टी जमा चुकी थी। भारतीय टीम मुकाबला हार गई तो मामला गर्म हो गया। इसके बाद मिताली ने कोच रमेश पवार के खिलाफ शिकायत की और नतीजा यह रहा कि कोच की टीम से छुट्टी कर दी गई।

यह भी पढ़ें: उम्र की सीमा को प्यार ने तोड़ा, 55 साल की वैलेंटिना को हुआ 25 के नावेद से प्यार

यह भी पढ़ें: भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए राज्यपाल

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः चाऊमीन खिलाने के बहाने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं हो जाओ तैयार, सीधे इंटरव्यू द्वारा होने जा रही हैं बंपर भर्तियां

यह भी पढ़ें: सीनियर खिलाड़ियों के बाद युवाओं के लिए चैलेंज, अब होंगे अंडर-19 ट्रायल, जानें

To Top