Sports News

आसानी से नहीं जाएंगे वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के दाग, 13 साल बाद हुआ सामना

हल्द्वानी: भारतीय टीम से न्यूजीलैंड ने टी-20 की क्लीन स्वीप का बदला ले लिया है। भारत को न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। विराट की कप्तानी में यह पहला मौका है कि भारत कोई वनडे सीरीज 0-3 से हारा है। इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4-0 से हराया था। इस सीरीज का एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। पिछले साल विश्वकप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया ने घर पर हराया था। ये दो सीरीज हार विराट की कप्तानी में एक दाग की तरह है जो अब रिकॉर्ड बुक पर मौजूद रहने वाले हैं।

वहीं ये चौथा मौका है कि भारत का विपक्षी टीम वनडे सीरीज़ में सूपड़ा साफ किया है। वहीं बात न्यूजीलैंड की करें तो वनडे में छठी बार घर पर खेलते हुए किसी टीम का वनडे में क्लीन स्वीप किया है। साल 2018 में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 5-0 से हराया था। इससे पहले 2017 और 2019 में कीवी टीम ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया था। साल 2018 में वेस्टइंडीज को तो 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी।

वनडे में भारत हार

0-5 vs WI 1983/84
0-5 vs WI 1988/89
0-3 vs NZ 2019/20

0-4 vs SA in 2006/07

तीसरे मैच की समरी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी वनडे में 296 रन का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 47.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

 

भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार मिली थी। दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने 22 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी। आखिरी मैच में ओपनर हेनरी निकोल्स ने शानदार 80 रन की पारी खेलकर टीम के जीत की राह तैयार की। मार्टिन गुप्टिल ने 46 गेंद पर 66 रन बनाए। तीसरे वनडे हारने के साथ भारत का वनडे सीरीज क्लीन स्वीप हुआ और बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। 

 

To Top