Sports News

बड़ी खबर: विराट कोहली से छिनी जा सकती है वनडे की कप्तानी, BCCI के अधिकारी का बयान

नई दिल्ली: सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों में जुट गई है। कुछ ही दिनों में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान होने वाला है। माना जा रहा है कि वनडे और टी-20 से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी होगी। इस लिस्ट में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। वहीं टीम इंडिया की सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बीसीसीआई कुछ बड़े फैसले भी ले सकता है। कहा जा रहा है कि विराट कोहली से वनडे और टी-20 की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दी जा सकती है, लेकिन विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को BCCI के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अधिकारी ने कहा, यह सही समय है कि रोहित शर्मा 50 ओवर फॉर्मेट की कप्तानी संभाल लें और इसके लिए मानसिक रूप से भी तैयार रहें। इसके लिए वर्तमान कप्तान और टीम प्रबंधन को भी समर्थन करना चाहिए।’’ उन्होंने वर्तमान कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित के बीच विवाद की अफवाहों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि हमें हार पर सोचने के बजाए भविष्य के बारे में सोचना होगा।

नए तरीके से टीम की तैयारियों पर विचार करना चाहिए और नई योजनाएं बनाना चाहिए। हम जानते हैं कि टीम को दोबारा नए तरीके से देखने और कुछ विशेष क्षेत्रों में बदलाव की जरूरत है। रोहित इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय भी कह चुके हैं कि जल्द ही एक समीक्षा बैठक होगी। इसमें कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद मौजूद रहेंगे।

बता दें कि विराट कोहली कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी को दो बड़े टूर्नामेंट में पास पहुंचकर खिताब से वंचित रही है। वहीं आईपीएल में विराट की कप्तानी के आंकड़े अच्छे नहीं है। बता रोहित शर्मा की करें तो आईपीएल के इतिहास में उनसे बड़ा कप्तान कोई नहीं है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिलाया है।

इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल एशिया कप भी अपने नाम किया। रोहित शर्मा कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को सफलता हाथ लगी है। वहीं, विराट कोहली के नाम टेस्ट टीम को नंबर वन बनाने के अलावा कोई खास उपलब्धि नहीं हैं। 

To Top