Sports News

पत्नी के बयान बाद मोहम्मद शमी ने बोला ये, भावुक होकर बताई 18 महीनों की कहानी

नई दिल्ली: विश्वकप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। वो अब एकलौती टीम बन गई है जो 2019 के विश्वकप में कोई भी मुकाबला नही हारी है। टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही फॉर्म में है। पिछले दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी कर टीम की जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने भावुक बयान दिया है। यह बयान उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उन्होंने दिया है। शमी ने कहा कि अभी सब कुछ अच्छा हो रहा है, लेकिन मैदान के बाहर जो हुआ वो केवल मैने झेला है। वो क्रिकेट के मैदान पर अपनी कामयाबी का श्रेय केवल अपने आप को देना चाहता हूं। बता दें कि बुधवार को शमी की पत्नी हसीन जहां ने टिक-टॉक पर महिलाओं को फॉलो करने के संबंध में विवादित शब्द फेसबुक पर शेयर किए थे।

भारतीय टीम में शमी को भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर मौत मिला। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिला। इस मौके का शमी ने पूरा फायदा उठाया और 4-4 विकेट अपने नाम किए। अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में उनकी हैट्रिक ने टीम इंडिया को हार से बचाया। भारत ने यह मुकाबला 11 रनों से अपने नाम किया। वहीं वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने 125 रनों से हराया।

पिछसे साल मार्च में शमी की व्यक्तिकगत जिंदगी में तब भौचाल आ गया था जब उनकी पत्नी ने उनपर गैर महिलाओं के साथ संबंध और हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद शमी को बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध से भी बाहर कर दिया था। शमी ने इन सभी बातों को पिछले छोड़ते हुए अपने गेंम पर ध्यान लगाया। शमी ने कहा ‘बहुत कुछ झेला है। पिछले 18 महीनों में जो भी हुआ, वह मेरे साथ हुआ है और सबकुछ मुझे ही झेलना पड़ा, इसलिए मैं सारा श्रेय खुद को दूंगा।’

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

उन्होंने कहा कि पुराना मामला खत्म हो चुका है और उनका पूरा ध्यान देश के लिए अच्छा खेलने पर केंद्रित है। शमी ने कहा ‘हां, मैं समझता हूं खुदा ने मुझे सबसे लड़ने की ताकत दी, पारिवारिक मामलों से लेकर फिटनेस तक। शमी ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की है।

 

 

 

 

 

 

 

 

To Top