Sports News

कल पूरी भारतीय टीम करेगी डेब्यू, शुरू होगा भारतीय क्रिकेट का नया अध्याय

हल्द्वानी: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट बेहद खास होने वाला है। पूरी भारतीय टीम इस मुकाबले में अपना डेब्यू करेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। दूसरा टेस्ट एतिहासिक कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगें चल रही है।

वैसे बांग्लादेश भी पहली बार डे-नाइट मुकाबला खेलने के लिए उतरेगा। इस मैच से पूरा भारत काफी उत्साहित है, सबसे ज्यादा पिंक बॉल के लिए। सबसे ज्यादा गेंद की ही बात हो रही है क्योंकि इस गेंद को भारत में बनाया गया। आमूमन गेंद की सिल्लाई मशीन से की जाती है लेकिन इस सीरीज में हाथ से सीली गई SG की गेंद का इस्तेमाल होगा। वहीं पिंक बॉल स्विंग भी जाता करता है, इसके अलावा रात में ओस पड़ सकती है जो स्पिनरों के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

डे-नाइट टेस्ट सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गई थी, इसके पीछे टेस्ट क्रिकेट के लिए फैंस को उत्साहित करना था। अभी तक 11 इंटरनेशनल टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेले गए है और सभी के नतीजे आए हैं। खास बात ये भी रही है कि इनमें से 6 मुकाबले पूरे 5 दिन तक भी नहीं चल पाए है, यानी पिंक बॉल गेंदबाजों को मदद करती है। भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से 12वां टेस्ट मैच होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट खेल चुकी हैं। अब तक खेले गए 11 में से 6 मैच पांच दिन तक नहीं चल सके हैं।

अब तक गुलाबी गेंद से खेले गए हैं इतने टेस्ट

27-29 नवंबर 2015 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता

13-17 अक्टूबर 2016 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, पाकिस्तान 56 रन से जीता

24-27 नवंबर 2016 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता

15-19 दिसंबर 2016 – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता

17-19 अगस्त 2017 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बर्मिघम, इंग्लैंड पारी और 209 रन से जीता

6–10 अक्टूबर 2017 – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दुबई, श्रीलंका 68 रन से जीता

2-6 दिसंबर 2017 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया 120 रन से जीता

26-27 दिसंबर 2017 – दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे, पोर्ट एलिजाबेथ, दक्षिण अफ्रीका पारी और 120 रन से जीता

22-26 मार्च 2018 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड पारी और 49 रन से जीता

23-26 जून 2018 – श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, श्रीलंका 4 विकेट से जीता

24-26 जनवरी 2019 – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया पारी और 40 रन से जीता

To Top
Ad