Sports News

बैकफुट पर उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम , 51 रनों पर खोए 7 विकेट

हल्द्वानी: घरेलू क्रिकेट सीजन पर पूरे उत्तराखण्ड की नजरे बनी हुई है। रणजी ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया है लेकिन फैंस ये भी समझते हैं कि घरेलू क्रिकेट में खुद को स्थापित करने में टीम को वक्त लगेगा। यही बात अन्य वर्ग में भी लागू होती है। अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के पहले दिन उत्तराखण्ड के बल्लेबाजों ने छत्तीसगढ़ के सामने हथियार डाल दिए। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में चल रहे मुकाबले में उत्तराखण्ड ने 51 रनों पर 7 विकेट खो दिए हैं।

पहली ही गेंद से छत्तीसगढ़ उत्तराखण्ड पर हावी रही। केवल एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुआ। तनुष गुसाई 3, आर्यन शर्मा 17,सौरभ चौहान 2, अजित सिंह रावत 7, दिनेश पवार 0, आदित्य सेठी 5 और अभिनव बिष्ट शून्य पर पवेलियन लौट गए। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाजी में गगनदीप 3, वीएनएस त्रिपाठी 2 और एजी राओ दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। मौजूद स्थिति साफ बता रही है कि कोई चमत्कार ही उत्तराखण्ड की इस मुकाबले में वापसी कर सकता है। उत्तराखण्ड़ टीम को अंडर-19 टीम से प्रेरणा लेनी होगी।

त्रिपुरा के खिलाफ अंडर-19 टीम पहली पारी में 79 रनों पर ऑल हुई थी। विपक्षी टीम ने 74 रनों की बढ़त भी हासिल की थी लेकिन इसके बाद भी टीम ने ना सिर्फ मुकाबले में वापसी की बल्कि मुकाबले को अपने नाम भी किया।

To Top
Ad