Uttarakhand News

जो कोई नहीं कर सका वो पहाड़ के ऋषभ पंत ने कर दिखाया, बनाया एक और रिकॉर्ड

हल्द्वानी: भारतीय टीम ट्रेंट ब्रिज में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच को जीतने की दहलीज पर है। उसे जीत के लिए केवल एक विकेट की दरकार है, वहीं इग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 210 रनों की जरूरत है। यह मैच भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए अच्छा घटा है।

Image result for इंडिया और इंग्लैड तीसरा टेस्ट

पहले इनिंग में हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को मुकाबले से दूर कर उसकी हार निश्नित कर दी। वहीं बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली,उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचा।

Image result for इंडिया और इंग्लैड तीसरा टेस्ट

ऋषभ पंत के पहला टेस्ट बना रिकॉर्ड टेस्ट

कुल मिलाकर ये मुकाबला अधिकतर खिलाड़ियों के लिए अच्छा घटा। इन सभी के बीच ऋषभ पंत के लिए उनका पहला मैच किसी सपने से कम नहीं रहा है।

Image result for rishabh pantबल्लेबाजी में ऋषभ ने केवल 24 रन ही बनाए लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने वो किया जो आजतक कोई भी भारतीय नहीं कर सका था। पहली पारी में 5 कैच पकड़ने वाले पंत ने दूसरी पारी में एक कैच पकड़ कर भारतीय विकेटकीपर के तौर पर रिकॉर्ड बना दिया है।

दूसरी पारी में स्थापित किया नया रिकॉर्ड

नॉटिंघम टेस्ट मैच में 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी रिषभ पंत को डेब्यू करने का मौका मिला।  पंत ने एक ऐसा काम कर दिया जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी विकेटकीपर नहीं कर सका था।

Image result for rishabh pant

नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन इशांत शर्मा की गेंद पर रिषभ पंत ने कीटन जेनिंग्स का कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। इस के साथ रिषभ पंत अपने डेब्यू मैच में विकेट के पीछे छह कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। पंत से पहले अपने डेब्यू टेस्ट में पांच कैच तो भारत के तीन विकेटकीपरों ने पकड़े थे, लेकिन पंत ने जेनिंग्स का कैच लेकर इन सभी को पीछे छोड़ दिया।

इससे पहले भारतीय विकेट के तौर पर  एक मैच में

  • तम्हाने विरुद्ध पाकिस्तान, ढ़ाका, 1955, 5 कैच
  • किरण मोरे विरुद्ध इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1986, 5 कैच
  • नमन ओझा विरुद्ध श्रीलंका, कोलंबो, 2015, 5 कैच

पहला रन छक्का लगाकर बनाया

रिषभ पंत ने अपनी विकेटकीपिंग से तो रिकॉर्ड बनाया ही। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से भी एक रिकॉर्ड बनाया। पंत ने अपने टेस्ट करियर में रन बनाने की शुरुआत छक्का लगाकर की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया।

Image result for rishabh pant

मतलब टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला रन छक्के से बना। रिषभ पंत टेस्ट इतिहास में छक्का लगाकर अपना पहला रन बनाने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी और भारत के पहले खिलाडी हैं। सबसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एरिक फ्रीमैन ने किया था। इसके बाद कार्लिसले बेस्ट, केथ डाबेंगवा, डेल रिचर्डसन, शैफुल इस्लाम, जहूरुल इस्लाम, अल अमीन हुसैन, मार्क क्रेग, धनजंय डिसिल्वा, कैमरुल इस्लाम, सुनील एमब्रिस और अब रिषभ पंत ने या कारनामा किया।

मुकाबले में भारत मजबूत

भारत ने इंग्लैंड को इंग्लैंड को जीत के लिए रिकार्ड 521 रन का लक्ष्य दिया है, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी में जॉस बटलर ने 106 तो वहीं बेन स्ट्रोक्स ने 62 रन बनाए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी हुई थी। बटलर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की हार निश्चित हो गई।

Related image

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई थी। अगर भारत ये मैच जीत पाता है तो इंग्लैंड में लगातार 5 हार के बाद उसकी पहली जीत होगी। भारत आखिरी बार 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लॉड्स में जीता था।

To Top
Ad