Sports News

रायडू और युवराज के बाद भारत के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, कोई नहीं भूला ये पारी

नई दिल्ली: Venugopal Rao ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। Venugopal Rao ने भारत के लिए 16 मुकाबले खेले थे। इससे पहले भारतीय टीम के अंबाती रायडू और युवराज सिंह ने संन्यास की घोषणा की थी। वेणुगोपाल राव ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। इसी मुकाबले में सुरेश रैना भी पहली बार भारत के लिए खेले थे। रैना शून्य पर आउट हुए थे और राव ने महत्वपूर्ण 38 रन बनाए थे। राव साल 2000 में विश्वकप जीतने वाली अंडर-19 टीम के सदस्य थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में वेणुगोपाल का नाम भले ही बड़ा नहीं हो सका लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से वो सुर्खियों में रहते थे।

हासिल किया 501 रनों का लक्ष्य, इंग्लैंड की बोलती बंद

मुकाबला गुड़गांव के मैदान पर हो रहा था और इंग्लैंड ए ने साउथ जोन को 501 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसे वेणुगोपाल राव की नाबाद 228 रनों की पारी ने बौना साबित कर दिया। वेणुगोपाल राव ने इस मुकाबले में 7 घंटे 47 मिनट तक बल्लेबाजी की। वेणुगोपाल ने श्रीधरन श्रीराम और सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ के साथ मिलकर दो डबल सेंचुरी की पार्टनरशिप की। श्रीराम के साथ उन्होंने 226 और फिर बद्रीनाथ के साथ राव ने 212 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अपनी इस पारी के बदौलत राव भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए थे।

वेणुगोपाल राव ने फर्स्ट क्लास मैचों में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 4000 से ज्यादा रन थे। वेणुगोपाल ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी 65 मैच खेले। वो डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। वो साल 2009 में खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे। राव ने आईपीएल में 3 अर्धशतक लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 117 रहा था।

To Top