Sports News

सिडनी का काम मेरी मम्मी के नाम, शतक के बाद मां के लिए पंत का भावुक पोस्ट

हल्द्वानी:सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने की नाबाद 159 रनों की पारी ने पूरे क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरी है। पंत की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रन बनाए। शतक के बाद उन्होंने मां के लिए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला। शुक्रवार को ऋषभ की मां ( सरोज पंत) का जन्मदिन था और उन्होंने अपने शतक को उनके नाम किया।

धरती मां के लिए दिया बलिदान, अंतिम बार देवभूमि पहुंचा शहीद, घर पर कोहराम

मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली. ऋषभ ने 189 गेंदों में 159 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. ऋषभ की इस पारी के पीछे सबसे खास बात यह रही कि आज उनकी मां का जन्मदिन है। सिडनी टेस्ट में शतक जड़कर ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया। महज 9वां टेस्ट खेल रहे 20 साल के ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया, जो भारत का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था, महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं।

इस परिवार के लिए कहर बनकर टूटा साल का दूसरा दिन, देश के लिए शहीद हुआ गंगोलीहाट का बेटा

पंत ने 137 गेंदों में अपने करियर का न सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक जमाया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इतिहास रच दिया। भारत 1947 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। इन 72 साल में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए हैं। यह कारनामा धोनी भी नहीं कर पाए हैं। ऋषभ पंत ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

उत्तराखंड बोर्ड ने करी पूरी तैयारी, अब बच्चों की बारी…

रुड़की के इस बल्लेबाज की क्रिकेट जगत में महान खिलाड़ियों ने तुलना हो रही है। पंत ने अपने आप को हर मौके पर साबित किया है। चाहे वो आईपीएल हो या फिर इंग्लैंड दौरा जहां पर उन्होंने एक शतक जमाया। उवके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने दो बार 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने विकेट के पीछे कई रिकॉर्ड अपने नाम रकने के बाद आखिरी टेस्ट में शतक जड़ इतिहास रच दिया।

 

To Top
Ad