Nainital-Haldwani News

युवा खिलाड़ियों का इंतजार हुआ खत्म, रोमांच के साथ शुरू हुआ SRS CUP

हल्द्वानी: 7वें (अंडर-12 व 16) संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को एसआरएस क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड ( एबीएस स्कूल फतेहपुर ) में हुआ। पहला मैच एसआरएस क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। मुकाबले से पहले स्वतंत्रता सेना स्वर्गीय संत राम शर्मा जी की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रवज्जित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।

पहले अंडर-12 मुकाबले में हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले ही ओवर से हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की टीम बैकफुट पर रही और विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 8 ओवर में केवल 35 रनों पर ऑल आउट हो गई। एसआरएस की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा हर्षित कनवाल और विशाल खाती ने 3-3 विकेट अपने किए।

वहीं प्रशांत ने 2 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा उतरी एसआरएस की टीम ने बिना विकेट खोकर मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में प्रियांशु 15 और उपेंद्र जलाल ने 6 रन बनाए। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने 17 अतिरिक्त रन दिए।

To Top