Sports News

भारतीय क्रिकेट को मिला नया सितारा, Wonderboy पृथ्वी का अद्भूत शतक

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का  फैसला किया है। इस मैच से 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला रहे हैं। पृथ्वी ने मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने  मात्र 99 गेंदों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

अपने शतक तक पहुंचने के दौरान पृथ्वी शॉ ने 15 चौके लगाए। पृथ्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 15वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पृथ्वी सबसे छोटी उम्र ( डेब्यू टेस्ट) में टेस्ट शतक सामने वाले 4 खिलाड़ी बना गए है। वहीं भारत की ओर से पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

सबसे छोटी में उम्र में अपने पहले टेस्ट मैच शतक जमाने वाले क्रिकेटर्स

17y 061d M Ashraful v SL, Colombo SSC, 2001
17y 352d H Masakadza v WI, Harare, 2001
18y 323d Saleem Malik v SL, Karachi, 1982
18y 329d PRITHVI SHAW v WI, Rajkot, 2018

वहीं घरेलू क्रिकेट में भी पृथ्वी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में खेले 26 घरेलू क्रिकेट मैचों में 10 शतक व 10 अर्धशतक जमाए हैं। पृथ्वी पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में थे। उनकी कप्तानी में बारतीय अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड में आयोजित हुए क्रिकेट विश्वकप को भी अपने नाम किया था। पहले टेस्ट में उनके शतक के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी और भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया।

To Top