Nainital-Haldwani News

गौलापार के कमल कन्याल का घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक, उत्तराखण्ड 400 पार

हल्द्वानी: मौजूदा घरेलू सत्र में उत्तराखण्ड का एक बल्लेबाज तेजी से सुनहरे भविष्य की ओर आगें बढ़ रहा है। वह जब भी मैदान पर उतरता है अपने आप को साबित करता है। रन बनाने की भूख मैच दर मैच बढ़ती जा रही है। हम बात कर रहे गौलापार ( ग्रेटर हल्द्वानी) निवासी कमल कन्यला की। वीनू मांकड़ ट्रॉफी के बाद उत्तराखण्ड का ये बल्लेबाज अपने शानदार फॉर्म को रिकॉर्ड में तब्दील कर रहा है। अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ कमल ने दोहरा शतक जमाया। मैच के पहले दिन कमल कन्याल और कुनालवीर के बीच 299 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी सुर्खियों में रही तो दूसरे दिन कमल ने दोहरे शतक से फैंस को झूमने में मजबूर कर दिया।

कमल के टच को देखकर लग रहा था कि वह तेहरा शतक भी जड़ सकते हैं लेकिन वह 206 रन पर आदित्यराज राठौर की गेंद पर आउट हो गए। कमल ने 337 गेंदों में 206 रन बनाए। उनकी पारी में 36 चौके शामिल हैं। कमल का मौजूदा फॉर्म अवनीश सुधा की याद दिला रहा है, जिन्होंने पिछले सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर सीनियर टीम में जगह बनाई थी। इसके अलावा वह इंडिया अंडर-19 के लिए भी चुने गए थे। कमल के फॉर्म और रफ्तार को देखकर लग रहा है इस खिलाड़ी को शानदार फॉर्म इनाम जल्द मिल सकता है। कमल के दोहरे शतक की बदौलत उत्तराखण्ड का स्कोर 400 से पार हो गया है। कमल के अलावा कुमालवीर ने शानदार 140 रनों की पारी खेली थी।

कमल हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं। वह शहर के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जो हर टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके पिता उम्मेद सिंह कन्याल फौज से रिटायर है और मां चंद्र कन्याल हाउस वाइफ हैं। कमल जिंदगी युवराज सिंह जैसे रही है। लेफ्ट हैंड से बल्‍लेबाजी करने वाले कमल कन्‍याल में ब्‍लड कैंसर का पता पहले स्‍टेज में चल गया था।

परिजनों ने उनका इलाज नोएडा के एक हास्पिटल में कराया। इस दौरान तकरीबन एक साल तक उन्‍हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। 2013-14 में क्रिकेट खेलने की शुरुआत करने और 2014-15 में ही कैंसर होने के की पुष्टि होने के कारण उन्‍हें करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। फिर भी उन्‍होंने हार नहीं मानी और दोबारा प्रैक्टिस शुरू की। जिसके बाद कमल ने शानदार वापसी करते हुए वीनू मांकड़ ट्राफी में जगह बनाई। इतना ही नहीं अपने बेतहरीन प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीता। 

To Top