नई दिल्ली: भारतीय अंडर-19 को साल 2012 में विश्वकप जीताने वाले उन्मुक्त चंद अब घरेलू सीजन उत्तराखण्ड के लिए खेलेंगे। खबरों की मानें तो उन्मुक्त चंद साल 2019/20 घरेलू सीजन में उत्तराखण्ड की कमान संभालेंगे। उन्मुक्त चंद गेस्ट खिलाडी के रूप में टीम से जुड़ेंगे। उत्तराखण्ड के लिए खेलने की पुष्टि खुद युवा उन्मुक्त चंद ने की।
उन्मुक्त चंद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने डीडीसीए से उत्तराखण्ड के लिए खेलने हेतू अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा था जो उन्हें मिल गया है। इस मौके पर उन्होंने डीडीसीए का भी धन्यवाद किया। उन्मुक्त चंद ने मंगलवार को ट्वीट कर DDCA का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए एक ऐसी जगह को अलविदा बोलना काफी मुश्किल है, जिसने उन्हें निखारा और वह बनाया जो आज वह हैं।
