Nainital-Haldwani News

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट: MCG में जारी है एसआरएस का विजय अभियान, सेमीफाइनल में पहुंची

हल्द्वानी: मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रही अंडर-14 हिमालयन क्रिकेट चैंपियनशिप में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी का शानदार फॉर्म जारी है। लीग के अपने दूसरे मैच में एसआरएस ने दिलीप स्पोर्ट्स को 46 रनों से मात देकर सेमीफाइल में जगह पक्की कर ली है। टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएस की शुरूआत किसी बुरे सपने की तरह हुई। पिछले मैच के हीरों रहे प्रियांशु (शून्य) को विकास ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके अलगे ही ओवर में दिव्यम को  6 रन के स्कोर पर शुभम ने पवेलियन भेज एसआरएस के खेमे में हड़कंप मचा दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विशाल ने महत्वपूर्ण 33 रनों की पारी खेली। एसआरएस ने लगातार अंतराल पर विकेट जरूर खोई लेकिन दिली स्पोर्ट्स की अनुशासनहिन गेंदबाजी के कारण एसआरएस के स्कोर को 68 अतिरिक्त रन मिल गए। एसआरएस की टीम  25.3 ओवरो में केवल 131 रन ही बना सकी।

एसआऱएस के बल्लेबाज दिव्यम

लक्ष्य छोटा जरूर था लेकिन एनआरएस के गेंदबाजों ने पहले बॉल से ही अनुशासन का परिचय दिया। पहले 7 ओवर में दिलीप स्पोर्ट्स की टीम ता कोई विकेट नहीं गिरा था लेकिन स्कोर बोर्ड में केवल 26 रन थे। उसके बाद दिव्यम ने अपने पहले ओवर में घातक साबित होते दिख रहे हनी (12) को रन आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। उसी ओवर में दिव्यम ने नीरज को भी रन आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। जल्द दो विकेट खोने के बाद दिलीप स्पोर्ट्स की टीम दवाब में आ गई। कप्तान रोहित खनी क्रीज़ पर तो टीके रहे लेकिन उन्होंने केवल 10 रनों का योगदान दिया। एसआरएस के गेंदबाजों ने दिलीप स्पोर्ट्स के किसी भी बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 86 रनों पर समेट दिया। एसआरएस की ओर से प्रशांत ने 5 और रोहित ने 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ एसआरएस ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में जगह बना ली जो कि शनिवार से खेले जाएंगे।

दिलिप स्पोर्टस के हनी

एसआरएस के कोच हरीश नेगी और महेंद्र अधिकारी इस जीत खासा खुश दिखे। उन्होंने कहा ये जीत शानदार है। खिलाड़ियों को अपने ऊपर विश्वास करने की जरूरत है और नतीजा हमारे पक्ष में होगा। एसआरएस की टीम प्रतियोगिता की दावेदार नहीं थी लेकिन उन्होंने ग्रुप की दो मजबूत टीमों को हरा अपनी दावेदारी पेश की है। बता दें कि पिछले माह आयोजित हुए अंडर- 12 प्रतियोगिता में भी एसआरएस खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा था। उस जीत ने टीम के मनोबल को खासा बढ़ाया है। 

To Top